Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़काशीपुरAzeem Premji Foundation Workshop Principals and Teachers Participate in Skills Training

कौशलम के तहत कराई दो दिनी कार्यशाला

मंगलवार को नैनीताल रोड स्थित टीचर लर्निंग सेंटर अजीम प्रेमजी फाउंडेशन में कौशलम की ब्लॉक स्तरीय दो दिवसीय शिक्षक अभिमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गय

Newswrap हिन्दुस्तान, काशीपुरTue, 27 Aug 2024 01:35 PM
हमें फॉलो करें

-बाजपुर में अजीम जी प्रेमजी फाउंडेशन लर्निंग सेंटर में आयोजित हुई ये कार्यशाल बाजपुर, संवाददाता। अजीम प्रेमजी फाउंडेशन नैनीताल रोड में कौशलम की ब्लॉक स्तरीय दो दिवसीय शिक्षक अभिमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन मंगलवार को किया गया। इसमें इंटर कॉलेज और हाई स्कूलों के 13 प्रधानाचार्यों व प्रधानाधापकों के साथ 42 शिक्षक शिक्षिकाओं ने प्रतिभाग किया।

कार्यशाला का शुभारंभ ब्लॉक परियोजना अधिकारी (समग्र शिक्षा अभियान) सत्येंद्र सिंह, डाइट प्रवक्ता डॉ अजंता बिष्ट व राज्य संदर्भ दाता धर्मेंद्र सिंह बसेड़ा ने किया। विशेषज्ञों ने बताया कि समग्र शिक्षा के अंतर्गत राज्य के प्रत्येक विद्यालय में सप्ताह में दो वादन छात्रों को व्यावसायिक दक्षता से संबंधित दिए जाएंगे, जिस हेतु सभी हाई स्कूल से इंटर तक कक्षा 9, 10, 11 व 12 चार शिक्षकों को प्रत्येक सप्ताह 2 वादन कौशलम की कक्षाएं लेनी होगी। प्रधानाचार्य इन कक्षाओं की प्रगति समीक्षा करेंगे। विधार्थी कौशलम कक्षाओं में प्रोजेक्ट तैयार करेंगे। जिनका प्रदर्शन 24 दिसंबर को उत्तराखंड के गांधी इंद्रमणि बडोनी के जन्म दिवस पर ब्लॉक, जिला और राज्य स्तर होगा। यहां एमटी सर्वेश गंगवार, विमला रावत, अजीम प्रेमजी फाउंडेशन से डॉ विजय पांडे, प्रधानाचार्य महेश कुमार, पुरुषोत्तम सिंह, एस एन सिंह, अशोक कुमार, आशुतोश जोशी, लीलाधर पलड़िया मौजूद थे।

28 बीजेडपी 06

बाजपुर में मंगलवार को कौशलम कार्यशाला में प्रधानाचार्य व शिक्षकों को जानकारी देते धर्मेंद्र बसेड़ा।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें