ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड काशीपुरआशा वर्कर्स ने 12 सूत्रीय मांगों को लेकर किया प्रदर्शन

आशा वर्कर्स ने 12 सूत्रीय मांगों को लेकर किया प्रदर्शन

काशीपुर। उत्तराखंड आशा हेल्थ वर्क्स यूनियन के आह्वान पर 12 मांगों के निस्तारण नहीं होने पर आशा वर्कर्स ने एक दिवसीय कार्यबहिष्कार किया। इस दौरान आशा...

आशा वर्कर्स ने 12 सूत्रीय मांगों को लेकर किया प्रदर्शन
हिन्दुस्तान टीम,काशीपुरFri, 23 Jul 2021 06:00 PM
ऐप पर पढ़ें

काशीपुर। उत्तराखंड आशा हेल्थ वर्क्स यूनियन के आह्वान पर 12 मांगों के निस्तारण नहीं होने पर आशा वर्कर्स ने एक दिवसीय कार्यबहिष्कार किया। इस दौरान आशा कार्यकत्रियों ने सरकारी अस्पताल परिसर में शासन-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की साथ ही सीएमएस को मांग पत्र सौंपा।

शुक्रवार को यूनियन से जुड़ी आशा कार्यकत्रियों ने मुख्यमंत्री को संबोधित मांग पत्र एसडीएम कार्यालय में और सीएमएस डॉ.पीके सिन्हा को सौंपा। ज्ञापन में आशाओं ने पुरानी घोषणाओं समेत 12 मांगें पूरी करने की मांग की। मौके पर आशा कार्यकत्री जगंदबा, किरन शर्मा, पूनम सक्सेना, नूतन चौहान, सरस्वती पांडे, ममता देवी, सुनीता विश्नोई, शशि बाला, मीना चौहान, जानकी पंत, प्रभा देवी, चित्रा शर्मा, ममता देवी, उमा चौहान समेत बड़ी संख्या में कार्यकत्री मौजूद थीं।

बाजपुर में आशा वर्कर्स का प्रदर्शन

बाजपुर। बारह सूत्रीय मांगों को लेकर आशा वर्कर्स ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में धरना प्रदर्शन दिया। इसके बाद मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सीएमएस को सौंपा। आशा हेल्थ वर्कर्स यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष रीता कश्यप की अगुवाई में एकत्र आशाओं ने कहा कि अगर जल्द ही मांगों पर संज्ञान नहीं लिया गया तो समस्त आशा वर्कर से उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगी। मौके पर रीता कश्यप, रेखा यादव, योगमाया, शहनाज परवीन, पूनम शर्मा, राजरानी, रजनी, सीमा कौर, शोभा देवी, सत्यवती, जशोदा, वीना सक्सेना, ज्योति, आशा, अर्चना शर्मा, चंद्रवती, अनीता रानी, लाल देवी, मंजीत कौर, निर्मला देवी आदि अनेकों मौजूद रहीं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें