ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड काशीपुररंगदारी के तीन आरोपी के गिरफ्तारी वारंट जारी

रंगदारी के तीन आरोपी के गिरफ्तारी वारंट जारी

अर्बन बैंक के चेयरमैन से दुष्कर्म के मामले को वापस लेने पर 25 लाख की रंगदारी मांगने के तीन आरोपियों के न्यायालय ने गिरफ्तारी वारंट जारी किए...

रंगदारी के तीन आरोपी के गिरफ्तारी वारंट जारी
हिन्दुस्तान टीम,काशीपुरSat, 24 Mar 2018 11:57 PM
ऐप पर पढ़ें

अर्बन बैंक के चेयरमैन से दुष्कर्म के मामले को वापस लेने पर 25 लाख की रंगदारी मांगने के तीन आरोपियों के न्यायालय ने गिरफ्तारी वारंट जारी किए हैं। वर्ष 2017 में काशीपुर अर्बन बैंक के चेयरमैन चौधरी प्रताप सिंह ने पुलिस को तहरीर सौंपी थी। जिसमें कुंडेश्वरी निवासी विपुल चौधरी, प्रियंका चौधरी तथा ढकिया निवासी सत्येंद्र पर दुष्कर्म के एक मामले को वापस लेने के एवज में 25 लाख रुपये मांगने का आरोप लगाया था। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 386, 388, 389 तथा 120 बी के तहत केस दर्ज किया था। जांच में मेरठ निवासी दुली चंद और संगीता तथा कुंडेश्वरी निवासी ललित, सुमित के नाम भी सामने आए थे। मामले की जांच बाजपुर एसएसआई सुशील कुमार को सौंपी गई थी। बताया कि दुली चंद्र और संगीता जमानत पर बाहर आ चुके हैं। जबकि अन्य आरोपी फरार चल रहे हैं। बीते शुक्रवार को काशीपुर न्यायालय ने फरार चल रहे ललित, सुमित और सत्येंद्र के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर दिए हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें