जसपुर में क्षत्रिय महासभा के सम्मेलन में आयेंगे शेर सिंह राणा
क्षत्रिय महासभा का वार्षिक अंतरराज्यीय सम्मेलन 29 दिसंबर को हीरा गार्डन में होगा। इस वर्ष का मुख्य आर्कषण शेर सिंह राणा होंगे। सम्मेलन में क्षत्रियों की एकजुटता पर जोर दिया जाएगा और प्रतिभाओं को...

क्षत्रिय महासभा के वार्षिक अंतरराज्यीय सम्मेलन में शेर सिंह राणा आएंगे। सम्मेलन में क्षत्रियों की एकजुटता पर जोर दिया जाएगा। यह कार्यक्रम 29 दिसंबर को हीरा गार्डन में होगा। बुधवार को महासभा के अध्यक्ष राजकुमार, महामंत्री आदित्य गहलोत ने बताया कि गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी वार्षिक सम्मेलन होगा। इसमें वृद्ध तथा क्षेत्र की प्रतिभाओं को सम्मानित करने का निर्णय लिया। उन्होंने बताया कि सम्मेलन में मुख्य आर्कषण शेर सिंह राणा रहेंगे। सम्मेलन में विधायक आदेश चौहान, पूर्व सांसद केसी सिंह बाबा, पूरन सिंह,नरेंद्र सिंह, देवेंद्र सिंह कटारिया आदि रहेंगे। सम्मेलन में बिजनौर, मुरादाबाद उधम सिंह नगर आदि जिलों के क्षत्रिय प्रतिभाग करेंगे। यहॉ आदित्य गहलोत, राजकुमार सिंह, हृदेश चौहान आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।