ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड काशीपुरबाजपुर में समिति अध्यक्ष पर मनमानी का आरोप

बाजपुर में समिति अध्यक्ष पर मनमानी का आरोप

सहकारी क्रय विक्रय समिति सचिव की गैर मौजूदगी में हुई संचालक मंडल की बैठक का विरोध करते हुए चार सदस्यों ने समिति अध्यक्ष पर नियम विरुद्ध बैठक कर मनमाने प्रस्ताव पारित करने का आरोप लगाया। सदस्यों ने...

बाजपुर में समिति अध्यक्ष पर मनमानी का आरोप
हिन्दुस्तान टीम,काशीपुरMon, 12 Nov 2018 06:41 PM
ऐप पर पढ़ें

सहकारी क्रय विक्रय समिति सचिव की गैर मौजूदगी में हुई संचालक मंडल की बैठक का विरोध करते हुए चार सदस्यों ने समिति अध्यक्ष पर नियम विरुद्ध बैठक कर मनमाने प्रस्ताव पारित करने का आरोप लगाया। सदस्यों ने ज्ञापन देकर बैठक में पारित प्रस्तावों को निरस्त करने की मांग की। सोमवार को समिति के चार संचालक हरदेव सिंह संधू, बलजिंदर सिंह, विमल शर्मा और शशिबाला सरना ने विरोध पत्र समिति सचिव की गैर मौजदूगी में समिति के मुख्य आंकिक हरवंश सिंह यादव को सौंपा। उन्होंने नियम विरुद्ध हुई बैठक में पारित प्रस्तावों को निरस्त कर समिति के रिक्त चार संचालक पदों पर शीघ्र चुनाव कराने मांग की। संचालकों का कहना है कि समिति सचिव ने संचालक मण्डल की बैठक बुलाई थी और वह स्वयं ही बैठक में उपस्थित नहीं थे। जब समिति सचिव के पास बैठक के लिए समय ही नहीं था तो उन्हें बैठक बुलानी ही नहीं चाहिए थी। बिना सचिव समिति संचालक मंडल की बैठक का औचित्य ही नहीं है। समिति संचालकों ने चेतावनी देते कहा कि यदि समिति सचिव की गैर मौजूदगी में नियम विरुद्ध तरीके से सम्पन्न बैठक में पारित प्रस्तावों को तत्काल निरस्त नहीं किया गया तो समिति संचालक समिति मुख्यालय पर आमरण अनशन पर बैठने को बाध्य होंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें