ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड काशीपुरशराब बेचने का विरोध करने पर की मारपीट, छेड़छाड़ का भी आरोप

शराब बेचने का विरोध करने पर की मारपीट, छेड़छाड़ का भी आरोप

एक महिला ने सीओ को प्रार्थना पत्र देकर पड़ोसी पर घर में घुसकर मारपीट और गाली गलौज करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। सीओ के निर्देश...

शराब बेचने का विरोध करने पर की मारपीट, छेड़छाड़ का भी आरोप
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,काशीपुरSun, 22 Oct 2023 08:21 PM
ऐप पर पढ़ें

एक महिला ने सीओ को प्रार्थना पत्र देकर पड़ोसी पर घर में घुसकर मारपीट और गाली गलौज करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। सीओ के निर्देश पर पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
गांव रम्पुरा निवासी पूजा कौर ने सीओ को प्रार्थना पत्र देकर कहा कि उसके पड़ोसी रिश्तेदार शराब बेचने का काम करते हैं। विरोध करने पर वह उससे रंजिश रखते हैं। आरोप है कि इसी विवाद में जेठानी परमजीत कौर पत्नी स्व. समरजीत सिंह, उसकी बेटी सिमरन, सुमन, पुत्र अमन सिंह, इन्दर सिंह पुत्र जसवन्त सिंह, बन्नू कौर पत्नी जसवन्त सिंह, निक्की पुत्री जसवन्त सिंह आदि 06 अक्तूबर की रात करीब 8:00 बजे एकराय होकर घर के अन्दर घुस आए और उसके पति के साथ मारपीट शुरू कर दी। बीच बचाव करने पर आरोपियों ने उसके साथ आपत्तिजनक हरकतें कीं। आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी। तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े