Allegations Against Police for Protecting BJP Leader s Son in Kashi Pur Assault Case केस से भाजपा नेता के पुत्र का नाम हटाने का आरोप, Kashipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsKashipur NewsAllegations Against Police for Protecting BJP Leader s Son in Kashi Pur Assault Case

केस से भाजपा नेता के पुत्र का नाम हटाने का आरोप

काशीपुर में एक ढाबा संचालक ने आईटीआई थाना पुलिस पर आरोप लगाया है कि उन्होंने भाजपा नेता के पुत्र को जानलेवा हमले के मामले में बचाया है। 30 अक्टूबर को ढाबे पर हुए हमले में आरोपियों ने तोड़फोड़ की और...

Newswrap हिन्दुस्तान, काशीपुरFri, 27 Dec 2024 06:09 PM
share Share
Follow Us on
केस से भाजपा नेता के पुत्र का नाम हटाने का आरोप

काशीपुर, संवाददाता। एक ढाबा संचालक ने आईटीआई थाना पुलिस पर जानलेवा हमले में नामजद भाजपा नेता के पुत्र को बचाने का आरोप लगाया है। एसएसपी को भेजे शिकायती पत्र में श्यामपुरम की डिफेंस कॉलोनी निवासी उमेश कुमार कश्यप ने कहा है कि उनके पिता महेश चंद्र कश्यप महादेव नगर के पास ढाबा चलाते हैं। 30 अक्तूबर की रात एक दिवंगत भाजपा नेता का पुत्र अपने रिश्ते के भाई नीरज कुमार और एक अन्य के साथ ढाबे पर आया। उस समय ढाबा बंद होने का समय था, लेकिन इन लोगों के अनुरोध करने पर पिता ने उनके लिए रोटी बनानी शुरू कर दी। इसी दौरान तीनों ने अभद्रता करते हुए उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। हमलावरों ने ढाबे में तोड़फोड़ कर तमंचे और चाकू से हमलाकर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। आरोपियों ने ढाबे के गल्ले से चार हजार रुपये भी निकाल लिए। तहरीर पर पुलिस ने आरोपी नीरज, भाजपा नेता के पुत्र व अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया था। आरोप है कि विवेचना अधिकारी ने साक्ष्यों की अनदेखी कर भाजपा नेता के आरोपी पुत्र का नाम विवेचना में हटा दिया। जबकि वह मुख्य आरोपी है। उमेश ने एसएसपी से इस मामले में निष्पक्ष जांच कराए जाने की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।