केस से भाजपा नेता के पुत्र का नाम हटाने का आरोप
काशीपुर में एक ढाबा संचालक ने आईटीआई थाना पुलिस पर आरोप लगाया है कि उन्होंने भाजपा नेता के पुत्र को जानलेवा हमले के मामले में बचाया है। 30 अक्टूबर को ढाबे पर हुए हमले में आरोपियों ने तोड़फोड़ की और...

काशीपुर, संवाददाता। एक ढाबा संचालक ने आईटीआई थाना पुलिस पर जानलेवा हमले में नामजद भाजपा नेता के पुत्र को बचाने का आरोप लगाया है। एसएसपी को भेजे शिकायती पत्र में श्यामपुरम की डिफेंस कॉलोनी निवासी उमेश कुमार कश्यप ने कहा है कि उनके पिता महेश चंद्र कश्यप महादेव नगर के पास ढाबा चलाते हैं। 30 अक्तूबर की रात एक दिवंगत भाजपा नेता का पुत्र अपने रिश्ते के भाई नीरज कुमार और एक अन्य के साथ ढाबे पर आया। उस समय ढाबा बंद होने का समय था, लेकिन इन लोगों के अनुरोध करने पर पिता ने उनके लिए रोटी बनानी शुरू कर दी। इसी दौरान तीनों ने अभद्रता करते हुए उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। हमलावरों ने ढाबे में तोड़फोड़ कर तमंचे और चाकू से हमलाकर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। आरोपियों ने ढाबे के गल्ले से चार हजार रुपये भी निकाल लिए। तहरीर पर पुलिस ने आरोपी नीरज, भाजपा नेता के पुत्र व अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया था। आरोप है कि विवेचना अधिकारी ने साक्ष्यों की अनदेखी कर भाजपा नेता के आरोपी पुत्र का नाम विवेचना में हटा दिया। जबकि वह मुख्य आरोपी है। उमेश ने एसएसपी से इस मामले में निष्पक्ष जांच कराए जाने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।