ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड काशीपुरकाशीपुर में प्रशासन ने बनाए दो राहत शिविर

काशीपुर में प्रशासन ने बनाए दो राहत शिविर

काशीपुर। नगर क्षेत्र में अन्य शहरों से आने वालों को ठहरने के लिए प्रशासन दो राहत शिविर बनाए हैं। इन राहत शिविरों में ऐसे लोगों को रहने-खाने की व्यवस्था की गई...

काशीपुर में प्रशासन ने बनाए दो राहत शिविर
हिन्दुस्तान टीम,काशीपुरTue, 31 Mar 2020 05:44 PM
ऐप पर पढ़ें

काशीपुर। नगर क्षेत्र में अन्य शहरों से आने वालों को ठहरने के लिए प्रशासन दो राहत शिविर बनाए हैं। इन राहत शिविरों में ऐसे लोगों को रहने-खाने की व्यवस्था की गई है।

नगर निगम के नगर आयुक्त प्रकाश चंद्र आर्य ने बताया लॉकडाउन के चलते लोगों की आवाजाही पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध हैं। काशीपुर में बीते दिनों बड़ी संख्या में अन्य शहरों के लोगों की पैदल आवाजाही हो रही थी। इसके चलते प्रशासन ने ऐसे लोगों राहत शिविरों में ठहरने की व्यवस्था की है। बताया नगर के जीबी पंत इंटर कॉलेज व नगर निगम के महेशपुरा स्थित रैन बसेरा को राहत शिविर बनाया गया है। जहां अन्य शहरों से आने वालों को ठहरने की व्यवस्था के साथ खाने की भी व्यवस्था की गई। बताया मंगलवार को सीमाओं पर प्रवेश प्रतिबंध होने से अब तक कोई नहीं आया। यदि कोई आता है तो उनके ठहरने की पूरी व्यवस्था की गई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें