होमगार्ड से धक्का मुक्की कर सीज ट्रक भगा ले जाने का आरोपी दबोचा
होमगार्ड जवान से धक्का मुक्की कर सीज ट्रक को भगा ले जाने के फरार एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जबकि एक आरोपी को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर...

होमगार्ड जवान से धक्का मुक्की कर सीज ट्रक को भगा ले जाने के फरार एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जबकि एक आरोपी को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।
11 जून 2019 को चेकिंग के दौरान टांडा उज्जैन तिराहे पर टीएसआई यशवंत पाल ने अनियमितता पाये जाने पर एक ट्रक सीज किया था। सीज ट्रक को एक होमगार्ड खड़ा करने के लिए बंद पड़ी शुगर मिल परिसर ले जा रहा था। इस बीच ट्रक चालक यूपी के मियां सराय, कोतवाली संभल निवासी सलमान पुत्र भूरा और उसके भाई सरफराज ने होमगार्ड को ट्रक से धक्का देकर नीचे उतार दिया था और सीज ट्रक लेकर फरार हो गये थे। मामले में टीएसआई की तहरीर पर आरोपी भाईयों के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। मुखबिर की सूचना पर 11 जनवरी को पुलिस ने सरफराज को मुरादाबाद रोड स्थित महेशपुरा पुलिया के पास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। मामले में वांछित चल रहे सरफराज के भाई सलमान को भी पुलिस ने संभल के पंजू सराय से दबोच लिया।
