ननदों से मारपीट और सास को धमकी देने का आरोप
काशीपुर। एक महिला ने पुत्रवधु पर धमकी देने और ननदों से मारपीट करने का आरोप लगाया है। महिला ने बहू के खिलाफ पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग...

Newswrapहिन्दुस्तान टीम,काशीपुरSun, 01 Nov 2020 06:03 PM
ऐप पर पढ़ें
काशीपुर। एक महिला ने पुत्रवधू पर धमकी देने और ननदों से मारपीट करने का आरोप लगाया है। महिला ने बहू के खिलाफ पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।
मोहल्ला जसपुर खुर्द निवासी कुसुम देवी ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि उसके पुत्र की शादी को तीन साल हो चुके हैं। जिसके एक दो साल का बेटा भी है। कहा कि बहू बेटे को परेशान कर रही है और ननदों से भी आये दिन मारपीट करती है। आरोप लगाया कि रविवार की सुबह बहू ने दोनों लड़कियों से मारपीट की और उसे भी जान से मारने की धमकी दी। कहा कि बहू उसे उल्टा फंसवाने की धमकी दे रही है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
