ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड काशीपुरलोन पास कराने के नाम पर सुविधा शुल्क मांगने का आरोप

लोन पास कराने के नाम पर सुविधा शुल्क मांगने का आरोप

सुल्तानपुर पट्टी के ग्राम जगन्नाथपुर निवासी एक व्यक्ति ने एक बैंक के मैनेजर पर लोन पास करने के नाम पर सुविधा शुल्क मांगने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने...

लोन पास कराने के नाम पर सुविधा शुल्क मांगने का आरोप
हिन्दुस्तान टीम,काशीपुरThu, 18 Aug 2022 06:01 PM
ऐप पर पढ़ें

सुल्तानपुर पट्टी के ग्राम जगन्नाथपुर निवासी एक व्यक्ति ने एक बैंक के मैनेजर पर लोन पास करने के नाम पर सुविधा शुल्क मांगने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने मामले की शिकायत डीएम से की है। वहीं, बैंक मैनेजर ने सभी आरोपों को निराधार बताया है।

सुल्तानपुर पट्टी के ग्राम जगन्नाथपुर निवासी कल्बे अली ने बीते कुछ माह पूर्व सुल्तानपुर पट्टी के एक बैंक में पशुपालन के लिये लोन की फाइल जमा की थी, लेकिन काफी समय बीतने के बाद भी बैंक मैनेजर द्वारा लोन पास नहीं किया गया। वहीं, कल्बे अली ने बैंक मैनेजर पर लोन पास कराने के नाम पर 10 हजार रुपए का सुविधा शुल्क मांगने आरोप लगाया है। बैंक मैनेजर ने कहा कि लोन के लिए फाइल लगाई गई थी, लेकिन उनके द्वारा कोई भी गारंटर उपलब्ध नहीं कराया गया। जिसके चलते लोन स्वीकृत नहीं किया है। आरोप निराधार हैं।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें