अभाविप ने कुलपति का पुतला फूंका
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ताओं ने छात्र संघ चुनाव की तिथि घोषित न होने पर कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति का पुतला फूंका। साथ ही उच्च...

काशीपुर, संवाददाता। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ताओं ने सोमवार को छात्र संघ चुनाव की तिथि घोषित न होने पर कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति का पुतला फूंका। साथ ही उच्च शिक्षा मंत्री को ज्ञापन भेजकर दो दिन के भीतर चुनाव तिथि घोषित न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।
अभाविप के विभाग सह संयोजक करन भारद्वाज ने कहा कि पिछले दो वर्षों से छात्र संघ चुनाव नहीं हुए हैं। अभाविप पूरे प्रदेश भर में चुनाव बहाल की मांग कर रही है। महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं की समस्याओं का निस्तारण नहीं हो पा रहा है। इसके लिए छात्र संघ चुनाव होना बहुत महत्वपूर्ण है। पुतला फूंकने के बाद कार्यकर्ताओं ने उच्च शिक्षा मंत्री को संबोधित ज्ञापन प्राचार्य को देकर आंदोलन की चेतावनी दी है। यहां जिला संगठन मंत्री केशव बिजलवान, सूर्यम श्रीवास्तव, अंशु पाल, शुभम कन्नौजिया, मानस सिंगल, साक्षी पांडे, आकांक्षा कश्यप प्राची सारस्वत, आयुष विश्नोई, अमन पाल, अमरजीत सिंह, निशांत दीक्षित, अनमोल गुप्ता, नीरज ठाकुर, शिवम चौधरी मौजूद रहे।