काशीपुर। बार एसोसिएशन ने काशीपुर जिला बनाने की मांग को लेकर सांकेतिक प्रदर्शन किया। साथ ही मुख्यमंत्री को संबोधित मांग का ज्ञापन संयुक्त मजिस्ट्रेट को सौंपा। एसोसिएशन ने मांग के समर्थन में प्रत्येक शनिवार सांकेतिक प्रदर्शन का भी निर्णय लिया।
शनिवार को बार एसोसिएशन अध्यक्ष इंदर सिंह और सचिव संदीप सहगल की अगुवाई में अधिवक्ताओं ने न्यायालय के बाद सांकेतिक प्रदर्शन किया। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि काशीपुर जिला बनाने की मांग 70 साल पुरानी है। मांग को लेकर रेल रोको आंदोलन के दौरान कई अधिवक्ताओं पर केस भी दर्ज किया गया था। बार-बार मांग करने के बाद भी काशीपुर को जिला नहीं बनाया जा रहा है। उन्होंने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन संयुक्त मजिस्ट्रेट गौरव सिंघल को सौंपकर काशीपुर शीघ्र जिला घोषित करने की मांग की। इस दौरान एसोसिएशन ने प्रत्येक शनिवार मांग के समर्थन में सांकेतिक प्रदर्शन का भी निर्णय लिया। इस मौके पर बार एसोसिएशन उपाध्यक्ष मनोज निगोतिया, प्रसून वर्मा, बृजेश कुमार, विनोद कुमार पंत, अमित रस्तोगी, अब्दुल सलीम, शैलेंद्र कुमार मिश्रा, धर्मेंद्र तुली, नीलू रानी, हिमांशु विश्नोई, शहाना, देवेन्द्र कुमार पाल, महेन्द्र सिंह, मुनिदेव विश्नोई आदि मौजूद रहे।