ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड काशीपुरबाजपुर में बैठकी होली में दिखी कुमाउंनी संस्कृति

बाजपुर में बैठकी होली में दिखी कुमाउंनी संस्कृति

बाजपुर। होली के त्योहार का नाम सुनते ही बैठकी होली का जिक्र न हो ऐसा तो हो ही नहीं सकता। होली आने में भले ही अभी कुछ दिन बाकी हो मगर कुमाऊं में...

बाजपुर में बैठकी होली में दिखी कुमाउंनी संस्कृति
हिन्दुस्तान टीम,काशीपुरTue, 23 Mar 2021 06:11 PM
ऐप पर पढ़ें

बाजपुर। होली के त्योहार का नाम सुनते ही बैठकी होली का जिक्र न हो ऐसा तो हो ही नहीं सकता। होली आने में भले ही अभी कुछ दिन बाकी हो मगर कुमाऊं में महिलाओं में बैठकी होली का रंग सिर चढ़कर बोल रहा है। महिलाएं होली के गीतों पर जमकर थिरक रहीं हैं।

मंगलवार को ग्राम हरिपुरा हरसान में गणेश दत्त जोशी के आवास पर आंगनबाड़ी कार्यकर्त्री उर्मिला पाठक की अध्यक्षता में महिलाओं ने सिद्धि को दाता विघ्न विनाशक गीत गाकर होली गायन की शुरूआत की। इसके बाद होली खेले गिरजापति नंदन, होली अंबा के घर आज गीत गाया, तुम सुखू से हो रंग महल में हम कैसे खेलें होली लला, कह दीजो रघुनाथ भरत से कह दीजो आदि होली गीतों का गायन कर माहौल जमा दिया। इस दौरान महिलाओं ने कहा कि बैठकी होली कुमाऊं सभ्यता और पौराणिकता को भी दर्शाती है। मौके पर उर्मिला पाठक, सीमा जोशी, पुष्पा पंत, रेखा पंत, कमला पंत, खष्टी पंत, नीमा जोशी, कनक जोशी समेत कई महिलाएं रहीं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें