ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड काशीपुरजसपुर में 250 लोग पाबंद

जसपुर में 250 लोग पाबंद

जसपुर। निकाय चुनाव शांतिपूर्वक निपटाने के मकसद से पुलिस ने नगर के 250 लोगों को मुचलका पाबंद किया है। इन पर निरोधात्मक (107/116 ) की कार्रवाई की गई है। इसके अलावा 15 लोगों को गुंडा एक्ट में निरूद्व कर...

जसपुर में 250 लोग पाबंद
हिन्दुस्तान टीम,काशीपुरSun, 11 Nov 2018 05:29 PM
ऐप पर पढ़ें

निकाय चुनाव शांतिपूर्वक निपटाने के मकसद से पुलिस ने नगर के 250 लोगों को मुचलका पाबंद किया है। इन पर निरोधात्मक (107/116) की कार्रवाई की गई है। 15 लोगों को गुंडा एक्ट में निरुद्ध कर चालानी रिपोर्ट डीएम को भेजी गई है। पहले निकाय चुनाव में निरोधात्मक कार्रवाई पर 25 हजार का मुचलका भरा जाता था। अब इसे बढ़ाकर पचास हजार रुपये कर दिया गया है। एसडीएम दयानंद सरस्वती ने बताया कि निकाय चुनाव में शांति व्यवस्था बनाने के लिए निरोधात्मक कार्रवाई की गई है। 30 लोगों को संज्ञेय अपराधों में लिप्त रहने पर 110 जी की कार्रवाई की गई है। नगर क्षेत्र के करीब 15 लोगों को गुंडा एक्ट में निरुद्ध कर रिपोर्ट डीएम को भेजी गई है। साथ ही दो लापता हिस्टीशीटरों का सुराग लगवाया जा रहा है। 16 नवंबर को सील हो जाएंगी सीमायेंजसपुर। कोतवाल ने बताया कि मुरादाबाद और बिजनौर की सीमायें 16 नवंबर रात को सील कर दी जाएंगी। चुनाव के दिन बिना परमीशन किसी वाहन की आवाजाही नहीं हो सकेगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें