ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड काशीपुरकाशीपुर में 21 गरीब बेटियों की शादी नौ नवंबर को

काशीपुर में 21 गरीब बेटियों की शादी नौ नवंबर को

बाल सुंदरी परिणय समिति नौ नवंबर को 21 गरीब कन्याओं का सामूहित विवाह कराएगी। इसके लिए दहेज का सामान, बारात के खाने और अन्य सभी व्यवस्थाएं संस्था...

काशीपुर में 21 गरीब बेटियों की शादी नौ नवंबर को
हिन्दुस्तान टीम,काशीपुरTue, 15 Oct 2019 08:13 PM
ऐप पर पढ़ें

बाल सुंदरी परिणय समिति नौ नवंबर को 21 गरीब कन्याओं का सामूहित विवाह कराएगी। इसके लिए दहेज का सामान, बारात के खाने और अन्य सभी व्यवस्थाएं संस्था करेगी। समिति के अध्यक्ष बाबूराम ने बताया कि नौ नवंबर को रामलीला मैदान से सामूहिक बारात चढ़त होगी। बारात चीमा चौराहा, कुंडेश्वरी रोड होते हुए चैती मेला परिसर पहुंचेगी। जहां धार्मिक रीतिरिवाज के अनुसार जयमाला समेत अन्य कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। बताया कि संस्था का यह पांचवा सामूहिक विवाह कार्यक्रम है। अब तक संस्था सौ गरीब कन्याओं का विवाह करा चुकी है। बताया कि सामूहिक विवाह के रजिस्ट्रेशन शुरू किये जा चुके हैं। बताया कि बीते वर्ष विधायक हरभजन सिंह चीमा ने सामूहिक विवाह के दौरान उत्तराखंड के दंपत्तियों को 10-10 हजार का चेक उपहार स्वरुप भेंट किया था। कहा कि विवाह की जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें