ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड काशीपुरकाशीपुर में डेढ़ माह बाद 19 कोरोना संक्रमित मिले

काशीपुर में डेढ़ माह बाद 19 कोरोना संक्रमित मिले

लगभग डेढ़ माह बाद एक बार फिर कोरोना विस्फोट हुअ है। एक ही दिन में 19 लोग संक्रमित पाए गए हैं। इसमें वैश्विक महामारी कोरोना के खतरे से लोगों को...

काशीपुर में डेढ़ माह बाद 19 कोरोना संक्रमित मिले
हिन्दुस्तान टीम,काशीपुरFri, 06 Nov 2020 06:44 PM
ऐप पर पढ़ें

काशीपुर। हमारे संवाददाता

काशीपुर में लगभग डेढ़ माह बाद एक बार फिर कोरोना विस्फोट हुआ है। एक ही दिन में 19 लोग संक्रमित पाए गए हैं। इसमें वैश्विक महामारी कोरोना के खतरे से लोगों को जिंदगी बचाते-बचाते कोरोना नोडल अधिकारी डॉ. अमरजीत साहनी खुद भी इसकी चपेट में आ गये हैं। यही नहीं उनकी पत्नी और दो बेटी की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है।

शुक्रवार को दूरभाष पर बातचीत के दौरान कोरोना नोडल अधिकारी डॉ.अमरजीत साहनी ने बताया कि बीते कुछ दिन से उनको बुखार की शिकायत हो रही थी। दो नवंबर को उन्होंने आरटीपीसीआर टेस्ट कराया। तीन नवंबर को आई रिपोर्ट में वह कोरोना पॉजिटिव आए। इसके बाद उन्होंने तीन नवंबर को अपनी पत्नी व दोनों बेटियों का कोरोना सैंपल कराया तो वह पांच नवंबर को आई रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव आए। बता दें कि डॉ.अमरजीत साहनी लगभग आठ माह तक कोरोना महामारी से ग्रसित सैकड़ों लोगों की जिंदगियां बचाते हुए संक्रमण से बचाव के लिए प्रेरित करते रहे। डॉ.साहनी ने बताया इससे पहले कोरोना संक्रमण रोकथाम की फ्रंट लाइन में काम करने वाले डॉक्टर डॉ.शांतनु सारस्वत भी संक्रमित हो चुके हैं। जो अब पूरी तरह से स्वस्थ हैं और कोरोना संक्रमण ड्यूटी में अपने कर्तव्यों का निर्वाह्न कर रहे हैं।

इधर, बीती चार नवंबर को भेजे आरटीपीसीआर रिपोर्ट में 19 लोग कोरोना संक्रमित आए हैं। इनमें बंगाली कॉलोनी निवासी 45 वर्षीय व्यक्ति, मानपुर रोड निवासी 24 वर्षीय युवक, जसपुर खुर्द निवासी 58 वर्षीय व्यक्ति, 30 वर्षीय युवक व 47 वर्षीय महिला, चीमा चौराहा के पास निवासी 56 वर्षीय व्यक्ति, सरवरखे़ड़ा निवासी 60 वर्षीय वृद्ध, 28 वर्षीय युवक, खड़कपुर निवासी 16 वर्षीय बालक, कुंडेश्वरा निवासी 22 वर्षीय युवक, आलू फार्म निवासी 24 वर्षीय युवक, श्यामपुरम निवासी 52 वर्षीय व्यक्ति, 27 वर्षीय युवक व 66 वर्षीय वृद्ध, आरके पुरम निवासी 48 वर्षीय महिला, 14 वर्षीय बालक व 21 वर्षीय युवती, पैराडाइज कॉलोनी निवासी 3 वर्षीय मासूम और राधे श्याम बिल्डिंग के पास निवासी 45 वर्षीय एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित आए हैं। डॉ.साहनी ने बताया कि बीते लगभग डेढ़ माह से कोरोना संक्रमण का प्रकोप थमा था। बताया प्रतिदिन भेजे जाने वाले 200-250 सैंपल में एक-दो लोग ही संक्रमित आ रहे थे। लेकिन, अब ठंड का प्रकोप बढ़ते ही अचानक रोगियों की संख्या में इजाफा होना स्वास्थ विभाग के लिए चिंता का विषय बन गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें