ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड काशीपुरकाशीपुर में कूड़ा फेंकने पर 1800 जुर्माना वसूला

काशीपुर में कूड़ा फेंकने पर 1800 जुर्माना वसूला

काशीपुर। नगर निगम ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले से बचाव और स्वच्छ सर्वेक्षण 2021-22 में बेहतर मार्किंग के लिए बाजार में अभियान चलाकर उत्तराखंड...

काशीपुर में कूड़ा फेंकने पर 1800 जुर्माना वसूला
हिन्दुस्तान टीम,काशीपुरFri, 14 Jan 2022 06:50 PM
ऐप पर पढ़ें

काशीपुर। नगर निगम ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले से बचाव और स्वच्छ सर्वेक्षण 2021-22 में बेहतर मार्किंग के लिए बाजार में अभियान चलाकर उत्तराखंड कूड़ा फेंकने एवं थूकना प्रतिषेध अधिनियम 2016 के तहत कार्रवाई की। इस दौरान 1800 रुपये जुर्माना वसूल किया।

नगर आयुक्त विवेक राय ने बताया क्षेत्र में दिनोंदिन कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है। नगर निगम क्षेत्र में स्वच्छ सर्वेक्षण 2021-22 का सर्वे हो रहा है। बताया लोगों के सड़क किनारे कूड़ा फेंकने व सार्वजनिक स्थानों पर थूंकने से संक्रमण हावी हो रहा है। इसकी रोकथाम के लिए निगम ने अभियान चलाया है। टीम ने मुख्य बाजार में दुकानदार और सड़क किनारे कूड़ा फेंकने पर आम लोगों से 1800 रुपये का जुर्माना वसूल किया।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें