11-Year-Old Boy Drowns in Flooded River While Viewing with Friends बाजपुर में बाढ़ के पानी में डूबने से 11 वर्ष के बच्चे की मौत, मचा कोहराम, Kashipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsKashipur News11-Year-Old Boy Drowns in Flooded River While Viewing with Friends

बाजपुर में बाढ़ के पानी में डूबने से 11 वर्ष के बच्चे की मौत, मचा कोहराम

रविवार को लेवड़ा नदी में आई बाढ़ देखने दोस्तों के साथ गया 11 वर्षीय किशोर का पैर फिसल गया जिससे वह नहर में गिर गया। साथ आये बच्चों ने चीख पुकार मचाई जिस

Newswrap हिन्दुस्तान, काशीपुरSun, 3 Aug 2025 05:33 PM
share Share
Follow Us on
बाजपुर में बाढ़ के पानी में डूबने से 11 वर्ष के बच्चे  की मौत, मचा कोहराम

बाजपुर, संवाददाता। रविवार को लेवड़ा नदी में आई बाढ़ देखने दोस्तों के साथ गए 11 वर्षीय बच्चे डूबकर मौत हो गई। वह पैर फिसलने से नहर में गिर गया था। पुलिस ने बच्चे का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। ग्राम खमरिया निवासी जयपाल का 11 वर्षीय पुत्र यश सैनी गांव के ही प्राथमिक विद्यालय में कक्षा पांच का छात्र था। रविवार को सुबह वह अपने दोस्तों के साथ घर से लेवड़ा नदी में आई बाढ़ का पानी देखने के लिए गया था। टाट बाबा मंदिर के पास से बह रही नहर में आए बाढ़ के पानी को देखने के लिए वह पहुंचा कि अचानक उसका पैर फिसल गया और वह नहर में गिर गया।

इसके बाद तेज बहाव में बह गया। साथी बच्चों ने शोर किया तो आसपास के लोगों ने बच्चे को नहर से निकालकर तुरंत अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बाढ़ के पानी में डूबने से बच्चे की मौत की खबर एसडीएम डॉ. अमृता शर्मा, तहसीलदार अक्षय भट्ट के साथ भाजपा नेता राजेश कुमार, गौरव शर्मा अस्पताल पहुंचे। वहीं भाजपा नेता राजेश कुमार ने तत्काल मुख्यमंत्री ओर सासंद से वार्ता की और परिवार को आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाने की मांग की। उन्होंने बताया कि सरकार पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है। वहीं एसडीएम अमृता शर्मा ने बताया कि बाढ़ के पानी में डूबकर एक बच्चे की मौत हुई है। जिसकी जानकारी उच्चाधिकारियों को दी जा चुकी है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। ---- मां ने बाहर जाने को मना किया यश नहीं माना परिजनों ने बताया कि सुबह जब यश घर से निकला था तो मां ने उसे रोकना चाहा था। उसे बाढ़ के पानी के आसपास जाने से मना किया, लेकिन वह नहीं माना। बच्चे की मौत की खबर सुनकर उसकी मां और पिता अस्पताल में ही बदहवास हो। रोते हुए माता-पिता बार बार यश को याद कर बेहोश हो जा रहे थे उन्हें बिलखता देख वहां मौजूद लोग और अधिकारी भी भावुक हो गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।