ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड काशीपुरमां दक्षिणेश्वर काली मंदिर में 108 कन्याओं का हुआ पूजन

मां दक्षिणेश्वर काली मंदिर में 108 कन्याओं का हुआ पूजन

ग्राम चकरपुर में स्थित मां दक्षिणेश्वर काली पीठ मंदिर में रामनवमी पर 108 कन्याओं का पूजन कर प्रसाद बांटा गया। इस दौरान श्रद्धालुओं ने माता से परिवार...

मां दक्षिणेश्वर काली मंदिर में 108 कन्याओं का हुआ पूजन
हिन्दुस्तान टीम,काशीपुरThu, 30 Mar 2023 07:00 PM
ऐप पर पढ़ें

ग्राम चकरपुर में स्थित मां दक्षिणेश्वर काली पीठ मंदिर में रामनवमी पर 108 कन्याओं का पूजन कर प्रसाद बांटा गया। इस दौरान श्रद्धालुओं ने माता से परिवार में सुख-शांति के लिए प्रार्थना की।

गुरुवार को मां दक्षिणेश्वर काली पीठ मंदिर में महंत विकास गुरुजी की ओर से कन्या पूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया। एसडीएम राकेश चंद्र तिवारी और तहसीलदार अक्षय कुमार भट्ट ने 108 कन्याओं का पूजन किया। महंत ने कहा क्षेत्र की सुख शांति के लिए मां की उपासना की गई है। वहीं, भाजपा मंडल महिला मोर्चा ने भी अध्यक्ष पूजा जिंदल के नेतृत्व में 108 कन्याओं का पूजन किया। बालाजी घाटा मंदिर में आयोजित हुए कार्यक्रम में विधि विधान से कन्याओं का पूजन करने के बाद प्रसाद बांटा गया। यहां राजेश कुमार, उमा जोशी, यशपाल राजहंस, वरुण वशिष्ट, पूजा जिंदल, विकल कुमार, डॉ. विनय, गणेश यादव रहे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें