ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड काशीपुरजसपुर में बीमा रकम हड़पने के मामले में ग्राम प्रधान तलब

जसपुर में बीमा रकम हड़पने के मामले में ग्राम प्रधान तलब

जसपुर। मृतक को जिंदा दिखाकर बीमे के रकम हड़पने के मामले में पुलिस ने ग्राम प्रधान समेत दो लोगों को नोटिस भेजकर तलब किया है। बीती 18 फरवरी को ग्राम बूढ़ा फार्म निवासी संदीप कौर के पति हरजीत सिंह की 14...

जसपुर में बीमा रकम हड़पने के मामले में ग्राम प्रधान तलब
हिन्दुस्तान टीम,काशीपुरWed, 25 Apr 2018 12:05 AM
ऐप पर पढ़ें

जसपुर। मृतक को जिंदा दिखाकर बीमे के रकम हड़पने के मामले में पुलिस ने ग्राम प्रधान समेत दो लोगों को नोटिस भेजकर तलब किया है। बीती 18 फरवरी को ग्राम बूढ़ा फार्म निवासी संदीप कौर के पति हरजीत सिंह की 14 जून को हादसे में मौत हो गई थी। मौत के बाद उसके घर पर आये मलकीत सिंह, गुरवचन सिंह उर्फ तोता, कालू सिंह, बूटा सिंह ज्ञानी निवासी ग्राम हजीरो फार्म के खिलाफ मृतक का बीमा कराने एवं बीमे की रकम हड़पने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जांच अधिकारी एसएसआई कमलेश भट्ट ने बताया कि मनोरथपुर तृतीय के ग्राम प्रधान रंजीत सिंह एवं ग्राम पतरामपुर निवासी दारा सिंह को नोटिस भेजकर तलब किया है। एसएसआई ने बताया कि बीमे की रकम लेनदेन में दोनों की भूमिका संदिग्ध है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें