ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड काशीपुरकाशीपुर में शौचालय निर्माण घोटाले की जांच शुरू

काशीपुर में शौचालय निर्माण घोटाले की जांच शुरू

कुंडेश्वरी न्याय पंचायत के गांव गुलजारपुर में शौचालय निर्माण में हुए घोटाले की जांच शुरू हो गई है। जिला विकास अधिकारी ने शुक्रवार को गांव का दौरा कर ग्रामीणों से इस संबंध में पूछताछ की। डीडीओ ने माना...

काशीपुर में शौचालय निर्माण घोटाले की जांच शुरू
हिन्दुस्तान टीम,काशीपुरFri, 16 Jun 2017 07:38 PM
ऐप पर पढ़ें

कुंडेश्वरी न्याय पंचायत के गांव गुलजारपुर में शौचालय निर्माण में हुए घोटाले की जांच शुरू हो गई है। जिला विकास अधिकारी ने शुक्रवार को गांव का दौरा कर ग्रामीणों से इस संबंध में पूछताछ की। डीडीओ ने माना है कि शौचालय निर्माण में बड़ा गोलमाल हुआ है।आपके अपने अखबार ‘हिन्दुस्तान ने ‘काशीपुर में शौचालय निर्माण में घोटाला शीर्षक से शुक्रवार को खबर छापी थी। खबर में बताया था कि कैसे आधे-अधूरे शौचालय बनाकर सरकारी रकम का गोलमाल किया गया है। यही नहीं बिना जांच के जिले को ओडीएफ घोषित कर दिया गया। जबकि आज भी गांव के लोग खुले में शौच कर रहे हैं। ‘हिन्दुस्तान में खबर छपने के बाद शुक्रवार को जिला विकास अधिकारी अजय सिंह मामले की जांच के लिए गुलजारपुर गांव पहुंचे। उन्होंने गुलजारपुर की जीतपुर कॉलोनी, सेमलपुर कॉलोनी में मौके पर जाकर बनाए गए शौचालयों को देखा। साथ ही ग्रामीणों से इस संबंध में पूछताछ भी की। स्वजल विभाग के अफसर भी नपेंगेशौचालय निर्माण की जिम्मेदारी स्वजल विभाग की थी। लेकिन, विभाग के अफसरों ने इसके निर्माण का ठेका किसी एनजीओ को दे दिया। एनजीओ ने आधे-अधूरे शौचालय बनाकर बड़ा घोटाला किया है। ऐसे में स्वजल विभाग के अधिकारियों के भी जांच के दायरे में आने की संभावना है।शौचालय निर्माण में भारी गोलमाल हुआ है। स्वजल विभाग से शौचालय निर्माण को लेकर की गई पेमेंट की रिपोर्ट लूंगा। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।-अजय सिंह, जिला विकास अधिकारी

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें