ज्वेलरी शोरूम हरिद्वार में हुई डकैती के खुलासे को एनसीआर से हरियाणा तक छापे, करोड़ों के गहने लेकर डकैत फरार
- वारदात को अंजाम देकर दोपहिया वाहन पर सवार आरोपी फरार हो गए थे। घटना के बाद से पुलिस के होश फाख्ता हैं। घटनास्थल से लेकर आरोपियों के फरार होने के रुट के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने में पुलिस की अलग अलग टीमें जुटी हुई है।
हरिद्वार के ज्वेलरी शोरूम डकैती कांड के खुलासे के लिए हाथ पांव पटक रही पुलिस टीमों ने दिल्ली एनसीआर, पंजाब से लेकर हरियाणा में डेरा डाला हुआ है। पुलिस टीमों का फोकस वारदात को अंजाम देने के आरोपियों को चिन्हित करने पर है।
इधर, सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने में कई टीमें जुटी हुई हैं। पुलिस का दावा है कि जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा। चंद्राचार्य चौक से थोड़ी दूरी पर रविवार को दूरी पर श्रीबालाजी ज्वेलर्स शोरूम में हथियारबंद बदमाशों ने करोड़ों की डकैती की वारदात को अंजाम दिया था।
वारदात को अंजाम देकर दोपहिया वाहन पर सवार आरोपी फरार हो गए थे। घटना के बाद से पुलिस के होश फाख्ता हैं। घटनास्थल से लेकर आरोपियों के फरार होने के रुट के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने में पुलिस की अलग अलग टीमें जुटी हुई है।
इधर, आरोपियों के संबंध में कोई क्लू मिलने के बाद अलग अलग पुलिस टीमें दिल्ली एनसीआर, पंजाब और हरियाणा में डेरा डाले हुए है। पुलिस की कोशिश यह है कि किसी भी सूरत में गैंग चिन्हित हो जाए, उसके बाद धरपकड़ आसान हो सकती है।
पुलिस सूत्रों की माने तो पुलिस को अहम सुराग मिले भी है लेकिन अभी पुलिस अफसर कुछ बोलने को तैयार नहीं है। एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस टीमें अपने काम में जुटी है। जल्द ही आरोपियों को दबोच लिया जाएगा।
रेकी करने के बाद डाली थी शोरूम में करोड़ों की डकैती
श्रीबालाजी ज्वेलर्स के शोरूम में करोड़ों की डकैती की वारदात को रेकी कर अंजाम दिया गया था। पूरा गैंग तीन दिन तक शंकर आश्रम में ठहरा था। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि गैग का ताल्लुक फरीदाबाद से हो सकता है। पुलिस टीमों ने अपनी जांच आगे बढ़ा दी है।
वारदात के बाद से पुलिस टीमें पूरे शहर के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज निकालने में जुटी हुई हैं। कैमरे की फुटेज सामने आई तो पुलिस दंग रह गई। पता चला कि शंकर आश्रम तिराहे के पास आरोपी सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए हैं।
पड़ताल में पता चला कि आरोपी 29 अगस्त से आश्रम में ठहरे हुए थे। उन्होंने एक सितंबर के दिन ही आश्रम से विदा ली थी। एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह की अगुवाइ में पुलिस टीमें शंकर आश्रम पहुंच गई।
पुलिस को उस समझ झटका लगा जब पता चला कि आश्रम प्रबंधन ने वहां ठहरे पांच आरोपियों में से केवल एक का आधार कार्ड का नंबर लिया था। आधार कार्ड की फोटो कॉपी तक नहीं कराई थी। न ही उसकी फोटो खींची थी। एक मोबाइल फोन नंबर भी आश्रम के रजिस्टर में लिखा था लेकिन पुलिस की जांच में गलत निकला।
पुलिस सूत्रों की माने तो आधार कार्ड फरीदाबाद हरियाणा का बताया जा रहा है। एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताय कि बदमाश शंकर आश्रम में ठहरे थे, जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।