Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Instagram Work from Home Scam Woman Traps Victim Extorts lakhs of money
वर्क फ्रॉम होम का सपना दिखाकर युवती ने पहले इंस्टाग्राम पर फंसाया, फिर लाखों ऐंठे

वर्क फ्रॉम होम का सपना दिखाकर युवती ने पहले इंस्टाग्राम पर फंसाया, फिर लाखों ऐंठे

संक्षेप: काशीपुर में एक युवक को वर्क फ्रॉम होम का सपना दिखाकर युवती ने इंस्टाग्राम पर फंसाकर 2.45 लाख रुपये ठग लिए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Sun, 14 Sep 2025 09:12 AMGaurav Kala काशीपुर, हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

काशीपुर में वर्क फ्रॉम होम का सपना दिखाकर एक साइबर ठग युवती ने युवक को इंस्टाग्राम पर फंसाकर 2.45 लाख रुपये ठग लिए। कुंडा थाना क्षेत्र के गढ़ीनेगी निवासी सूरज कुमार पुत्र रामकिशन ने पुलिस को तहरीर देकर इसकी जानकारी दी।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

सूरज कुमार ने पुलिस को बताया कि मार्च में इंस्टाग्राम पर एक युवती ने उसे वर्क फ्रॉम होम का काम करने के लिए संपर्क किया। युवती ने कंपनी का नाम ‘ग्लोबल ई’ बताया और उसे काम दिलाने का दावा किया। शुरुआत में उसने युवक के लिए ऑनलाइन ऑर्डर भी दिया, लेकिन काम शुरू करने से पहले पैसे जमा करने की शर्त रखी।

ये भी पढ़ें:मांस से लदे टेंपो की टक्कर से गाय की मौत के बाद तनाव, विधायक के इशारे पर पथराव

युवती ने अलग-अलग बार में युवक से कुल 2.45 लाख रुपये ट्रांसफर करवा लिए। इसके बाद न तो काम मिला और न ही युवती का कोई पता चला। इसके बाद सूरज कुमार ने पुलिस को तहरीर दी और अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया गया।

पुलिस साइबर ठग की तलाश कर रही है और लोगों से सतर्क रहने की अपील की गई है। अधिकारियों ने बताया कि वर्क फ्रॉम होम के नाम पर इंस्टाग्राम और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर ऐसे धोखाधड़ी के मामले बढ़ रहे हैं, इसलिए किसी को भी पैसे देने से पहले पूरी तरह जांच कर लेना चाहिए।

Gaurav Kala

लेखक के बारे में

Gaurav Kala
गौरव काला को नेशनल, राजनीति, अंतरराष्ट्रीय, क्राइम और वायरल समाचार लिखना पसंद हैं। प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया में 10 साल कार्य का अनुभव। लाइव हिन्दुस्तान से पहले अमर उजाला, दैनिक जागरण और ईटीवी भारत जैसे मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। इन्होंने हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में स्नातक और स्नातकोत्तर की पढ़ाई की है। और पढ़ें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।