Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़If I open my mouth there will be earthquake in politics former forest minister Harak Singh Rawat claims after ED inquiry

मेरा मुंह खुला तो राजनीति में भूचाल आ जाएगा , ईडी की पूछताछ के बाद पूर्व वन मंत्री हरक सिंह रावत का दावा

  • वह प्यार से गला कटवा सकते हैं, लेकिन झुकेंगे नहीं। हरक सिंह ने कहा कि उन्होंने भाजपा छोड़ी नहीं थी, उन्हें छोड़ने पर मजबूर किया गया। वह भाजपा या कांग्रेस जिस भी पार्टी में रहे, उन्होंने विपक्षी नेताओं के भी काम किए।

Himanshu Kumar Lall हिन्दुस्तान, देहरादून, हिन्दुस्तानWed, 4 Sep 2024 03:51 AM
share Share

पाखरो प्रकरण में ईडी की पूछताछ के एक दिन बाद पूर्व वन मंत्री हरक सिंह रावत का बड़ा बयान सामने आया है। सोशल मीडिया में वायरल एक वीडियो में हरक सिंह ने दावा किया है कि यदि उनका मुंह खुला तो उत्तराखंड ही नहीं देश की राजनीति में भूचाल आ जाएगा।

उन्होंने कहा कि वह किसी का नाम नहीं ले रहे हैं, लेकिन कुछ लोग जानबूझकर उन्हें टारगेट कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिनके घर कांच के होते हैं, उन्हें दूसरों के घरों पर पत्थर नहीं उछालने चाहिए। वह प्यार से गला कटवा सकते हैं, लेकिन झुकेंगे नहीं। 

हरक सिंह ने कहा कि उन्होंने भाजपा छोड़ी नहीं थी, उन्हें छोड़ने पर मजबूर किया गया। वह भाजपा या कांग्रेस जिस भी पार्टी में रहे, उन्होंने विपक्षी नेताओं के भी काम किए। वह अभी शांत हैं, लेकिन जिस दिन उनका मुंह खुला, तब सीबीआई और ईडी क्या करेगी।

 यदि खुद का दामन साफ है तो जांच करें, वह प्रमाण देंगे। हालांकि ‘हिन्दुस्तान’ इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें