Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़I will call jinn get mother father killed Sexual exploitation of minor girls in Madrasa Maulvi arrested

जिन्न बुलाकर अब्बू-अम्मी को मरवा दूंगा...नाबालिग लड़कियों का मदरसे में यौन शोषण; मौलवी गिरफ्तार

  • एसएसपी डॉ़ मंजूनाथ टीसी ने शुक्रवार को अपने कार्यालय में यह जानकारी दी। एसएसपी के अनुसार, एक महिला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि गांव के एक धार्मिक स्थल में मौलवी के रूप में डांगा थाना जहानाबाद पीलीभीत यूपी निवासी शब्बीर रजा अवैध मदरसे का संचालन कर रहा था।

Himanshu Kumar Lall हिन्दुस्तान, रुद्रपुर, हिन्दुस्तानSat, 24 Aug 2024 10:03 AM
हमें फॉलो करें

यूपी के रहने वाले मौलवी ने एक बहुत ही ज्यादा शर्मनाक हरकत कर डाली। मौलवी की हरकत से पुलिस भी हैरान हो गई। एक गांव में चल रहे अवैध मदरसे में मौलवी ने तालीम देने के बहाने छह से आठ साल की बालिकाओं का यौन शोषण किया था। 

एक बच्ची की मां की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी पर मुकदमा दर्ज कर 18 अगस्त को उसे जेल भेज दिया था। पुलिस जांच में अब तक मौलवी द्वारा पांच बच्चियों का यौन शोषण करने की बात सामने आई है।

एसएसपी डॉ़ मंजूनाथ टीसी ने शुक्रवार को अपने कार्यालय में यह जानकारी दी। एसएसपी के अनुसार, एक महिला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि गांव के एक धार्मिक स्थल में मौलवी के रूप में डांगा थाना जहानाबाद पीलीभीत यूपी निवासी शब्बीर रजा अवैध मदरसे का संचालन कर रहा था।

 उसने धार्मिक स्थल से लगे एक कमरे में अस्थाई मदरसा बनाया था। इसमें वह गांव के बच्चों को उर्दू की तालीम देता था। महिला ने बताया था कि मदरसे में उसकी आठ साल की बेटी भी जाती थी। आरोप था कि मौलवी पढ़ाई के बाद बड़ी लड़कियों और लड़कों को घर भेज देता था।

16 अगस्त को उसकी बेटी ने बताया कि मौलवी उसे और चार अन्य बच्चियों को अपने कमरे में लेकर गया और मोबाइल में अश्लील वीडियो दिखाकर गलत हरकतें कीं। वहीं घर में किसी को न बताने के लिए डराया-धमकाया।

 मामले में पुलिस ने आरोपी मौलवी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था। वहीं 18 अगस्त की दोपहर उसे ग्राम मलसी से गिरफ्तार कर लिया था। एसएसपी ने बताया कि तहरीर में चार अन्य बच्चियों से भी यौन शोषण की बात लिखी गई है।

 ऐसे में इस गंभीर मामले में पुलिस ने जांच-पड़ताल की। इस दौरान पीड़ित बच्चियों से जानकारी ली गई। इसमें उन्होंने यौन शोषण किए जाने की बात कही। बच्चियों के बयान दर्ज किए गए हैं। अब तक की जांच में पांच बच्चियों के साथ यौन शोषण की पुष्टि हुई है। 

पुलिस जांच में सामने आया है कि करीब डेढ़ माह से तालीम देने की आड़ में मौलवी बच्चियों का शोषण कर रहा था। पुलिस आरोपी का आपराधिक इतिहास खंगाल रही है। मामले की विस्तृत जांच जरूरी है।

 ऐसे में कोर्ट में आरोपी की पुलिस कस्टडी रिमांड के लिए प्रार्थना पत्र दिया जा रहा है। आरोपी की पीसीआर मिलने के बाद उससे विस्तृत पूछताछ की जाएगी। उन्होंने कहा कि अन्य किसी बच्ची का यौन शोषण तो नहीं हुआ है कि इसकी भी जांच की जाएगी।

‘जिन्न बुलाकर अब्बू-अम्मी को मरवा दूंगा’

एसएसपी डॉ़ मंजूनाथ टीसी ने बताया कि जांच में सामने आया है कि आरोपी मौलवी बच्चियों को अपने एसी वाले कमरे में लेकर जाकर बच्चियों को अश्लील वीडियो दिखाकर उनका यौन शोषण करता था। इसके बाद बच्चियों को डराता था कि अगर उन्होंने इस बारे में किसी को बताया तो जिन्न को बुलाकर उनके अम्मी-अब्बू के पीछे लगाकर उन्हें जान से मरवा देगा। बच्चियों को धमकाकर वह अपनी नापाक हरकतों को अंजाम देता था।

अन्य बच्चियों के भी बयान दर्ज किए जाएंगे एसपी सिटी

एसपी सिटी मनोज कत्याल ने बताया कि फिलहाल चार बच्चियों के बयान दर्ज किए गए हैं। इसमें चारों ने उनके साथ यौन शोषण की बात कही है। उन्होंने कहा कि जांच में दो और बच्चियों के साथ यौन शोषण के मामले की जानकारी मिली है। उनसे भी संपर्क किया जा रहा है। वहीं इस पूरे मामले में अन्य बच्चियों से भी संपर्क किया जाएगा।

बच्चियों की होगी काउंसिलिंग

एसएसपी ने बताया कि बाल कल्याण समिति को पीड़ित बच्चियों की काउंसिलिंग करने के लिए पत्र लिखा है। बच्चियों के बारे में पूरी जानकारी दी है। समिति उनकी काउंसिलिंग करेगी।

बड़े बच्चों को पीटता था और भेज देता था घर

एसएसपी ने बताया कि आरोपी मौलवी पहले बड़े लड़कियों और लड़कों को इतना पीटता था कि वे घर भाग जाते थे। इसके बाद वह छोटे बच्चों को कमरे में ले जाकर उनका शोषण करता था।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें