ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड हरिद्वारराष्ट्र सेवा के लिए आगे आएं युवा

राष्ट्र सेवा के लिए आगे आएं युवा

गुरुकुल महाविद्यालय की एनएसएस इकाई ने स्थापना दिवस पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस मौके पर कुलपति डॉ. हरिगोपाल शास्त्री ने कहा कि प्रत्येक स्वयंसेवी को तन, मन और धन से राष्ट्र की सेवा करनी चाहिए।...

राष्ट्र सेवा के लिए आगे आएं युवा
हिन्दुस्तान टीम,हरिद्वारSun, 24 Sep 2017 04:21 PM
ऐप पर पढ़ें

गुरुकुल महाविद्यालय की एनएसएस इकाई ने स्थापना दिवस पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस मौके पर कुलपति डॉ. हरिगोपाल शास्त्री ने कहा कि प्रत्येक स्वयंसेवी को तन, मन और धन से राष्ट्र की सेवा करनी चाहिए। प्राचार्य डॉ. केशव प्रसाद उपाध्याय ने कहा कि छात्रों को देश और समाज हित में कार्य करना चाहिए, तभी वे स्वयंसेवी कहलाएंगे। युवा ही देश की उन्नति में भूमिका निभा सकते हैं। कुलसचिव डॉ. अजय कौशिक ने कहा कि देश का युवा जोश से भरा है, उन्हें केवल जागरूक करने की आवश्यकता है। मुख्यधिष्ठाता क्षेत्रपाल सिंह ने कहा कि एनएसएस योजना, कष्ट और त्याग का मार्ग है, यह पिकनिक मनाने का साधन नहीं है। डॉ. सुशील कुमार त्यागी ने कहा कि एनएसएस हमें जीवन जीने की कला सिखाता है। गोष्ठी में सुरेश चरण पंत, गोपीरमण झा, हेमंत तिवारी, कुश शर्मा, नागेश्वर राणा, मोहन, राहुल शर्मा, मोनू कुमार, सौरभ, लखवेंद्र आदि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें