ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड हरिद्वारकंटेनर की टक्कर से कार सवार युवक की मौत

कंटेनर की टक्कर से कार सवार युवक की मौत

हरिद्वार-नजीबाबाद हाईवे पर मंगलवार रात लाहडपुर तिराहे के पास कंटेनर और कार की आमने-सामने की टक्कर में कार सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई और तीन लोग...

कंटेनर की टक्कर से कार सवार युवक की मौत
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,हरिद्वारWed, 01 Nov 2023 03:45 PM
ऐप पर पढ़ें

हरिद्वार-नजीबाबाद हाईवे पर मंगलवार रात लाहडपुर तिराहे के पास कंटेनर और कार की आमने-सामने की टक्कर में कार सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए। घटना के बाद कंटेनर चालक मौके से फरार हो गया।
मंगलवार रात एक कंटेनर नजीबाबाद से हरिद्वार की ओर आ रहा था। वहीं, कार में सवार देवेंद्र, राहुल मिश्रा, आरिफ अहमद और विपिन चौधरी हरिद्वार से नहटौर बिजनौर की ओर जा रहे थे। लाहडपुर तिराहे के पास कंटेनर और कार की टक्कर हो गई। हादसे में चारों कार सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना की सूचना एक वाहन चालक ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची श्यामपुर पुलिस ने घायलों को 108 वाहन के माध्यम से जिला अस्पताल पहुंचाया। लेकिन देवेंद्र उम्र 30 वर्ष पुत्र लातरु सिंह निवासी नहटौर बिजनौर की इलाज के दौरान मौत हो गई।

थानाध्यक्ष श्यामपुर नितेश शर्मा ने बताया कि दुर्घटना के बाद कंटेनर चालक मौके से फरार हो गया, कंटेनर चालक की तलाश की जा रही है। परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर चालक की तलाश की जा रही है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें