ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड हरिद्वारआध्यात्म की धर्मनगरी में चौतरफा बहती दिखी योग की गंगा

आध्यात्म की धर्मनगरी में चौतरफा बहती दिखी योग की गंगा

हरिद्वार में शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर योग की गंगा बहती दिखी। चारों तरफ योग दिवस की धूम...

आध्यात्म की धर्मनगरी में चौतरफा बहती दिखी योग की गंगा
हिन्दुस्तान टीम,हरिद्वारFri, 21 Jun 2019 11:59 PM
ऐप पर पढ़ें

हरिद्वार में शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर योग की गंगा बहती दिखी। चारों तरफ योग दिवस की धूम दिखी। विभिन्न योग आसनों के जरिए लोगों ने योग के लाभ को जाना और इसे जिंदगी से जोड़ने का संकल्प लिया। जिले का मुख्य कार्यक्रम जिला प्रशासन की ओर से भल्ला स्टेडियम में हुआ। प्रदेश के कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की।कौशिक ने कहा कि आज पूरे विश्व में योग के साथ सुबह हुई है। इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार आज भारत योग की दिशा में विश्व का नेतृत्व कर रहा है। वैसे ही अन्य क्षेत्रों में भी विश्व गुरु बनकर भारत दुनिया का नेतृत्व करेगा। उन्होंने कहा कि सभी को स्वस्थ बनाने की पवित्र सोच प्रधानमंत्री की विशाल और उदार सोच को प्रकट करती है। जिलाधिकारी दीपक रावत ने जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ योग आसन और क्रियाएं कीं। कार्यक्रम का संयोजन हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण की ओर से किया गया। ऊँ आरोग्यम संस्था की ओर से योगी रजनीश ने सभी उपस्थित जनों को योगाभ्यास कराया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ललित नारायण मिश्र, हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण के सचिव केके मिश्र, सिटी मजिस्ट्रेट जगदीश लाल, एसडीएम कुश्म चौहान, जिला पर्यटन अधिकारी सीमा नौटियाल, जिला सूचना अधिकारी अर्चना, तहसीलदार आशीष घिल्डियाल सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।उधर, बीएचईएल हरिद्वार में भी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस धूमधाम से मनाया गया। भेल परिसर में सीआईएसएफ परिसर में एक विशेष योग प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बीएचईएल तथा सीआईएसएफ के संयुक्त प्रयासों से आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारंभ महाप्रबंधक टरबाइन अशोक दास ने कमांडेंट टीएस रावत की उपस्थित में किया। अशोक दास ने कहा कि यह अभियान आम जन मानस तक योग के प्रचार प्रसार के लिए बेहद लाभदायक है। उन्होंने कहा कि यदि योग को हम अपनी जीवन शैली का हिस्सा बना लें तो हम विभिन्न तरह की बीमारियों से दूर रख सकते हैं। कार्यक्रम में पतंजलि योगपीठ से आए प्रशिक्षक ने विभिन्न आसन एवं प्राणायामों का अभ्यास करवाया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें