बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा को प्रभावी कदम उठाए जाएं
विश्व हिंदू परिषद ने बांग्लादेश में हिंदू मंदिरों पर हमले और हिंदुओं की संपत्ति को निशाना बनाए जाने पर गहरी चिंता व्यक्त की है और सरकार से प्रभावी कदम उठाने की मांग की है।
विश्व हिंदू परिषद ने बांग्लादेश में हिंदू मंदिरों पर हमले और हिंदुओं की संपत्ति को निशाना बनाए जाने पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए सरकार से प्रभावी कदम उठाने की मांग की है। गुरुवार को प्रेस क्लब में वार्ता करते हुए विश्व हिंदू परिषद उत्तराखंड के प्रांत अध्यक्ष रविदेव आनंद ने कहा कि पड़ोसी बांग्लादेश हिंसा और अराजकता से ग्रस्त है। निर्वाचित प्रधानमंत्री शेख हसीना के त्यागपत्र देने और देश छोड़ने के बाद अराजक तत्व हावी हो गए हैं और कानून व्यवस्था पूरी तरह निष्प्रभावी हो चुकी है। इस अराजक स्थिति में वहां के अतिवादी जिहादी तत्वों ने हिंदू समाज का बड़े पैमाने पर उत्पीड़न शुरू कर दिया है। हिन्दू अल्पसंख्यकों के धार्मिक स्थानों, व्यवसायिक प्रतिष्ठानों और घरों को नुकसान पहुंचाया जा रहा है। बांग्लादेश के सभी जिलों से हिन्दुओं के उत्पीड़न की खबरें आ रही हैं। प्रांत मंत्री धीरेंद्र शर्मा ने कहा कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं की स्थिति अत्यंत चिंतनीय है। बजरंग दल के प्रांत संयोजक अनुज वालिया ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं को टारगेट किया जा रहा है। विहिप प्रचार प्रसार विभाग के प्रांत प्रमुख पंकज चौहान ने कहा कि जिहादी मानसिकता से उत्पन्न चुनौतियों से निपटने के लिए हिंदू समाज को सभी भेदभाव भुलाकर एकजुट होना होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।