Notification Icon
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़हरिद्वारWorld Hindu Council expresses deep concern over attacks on Hindu temples and properties in Bangladesh

बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा को प्रभावी कदम उठाए जाएं

विश्व हिंदू परिषद ने बांग्लादेश में हिंदू मंदिरों पर हमले और हिंदुओं की संपत्ति को निशाना बनाए जाने पर गहरी चिंता व्यक्त की है और सरकार से प्रभावी कदम उठाने की मांग की है।

Newswrap हिन्दुस्तान, हरिद्वारThu, 8 Aug 2024 11:30 AM
share Share

विश्व हिंदू परिषद ने बांग्लादेश में हिंदू मंदिरों पर हमले और हिंदुओं की संपत्ति को निशाना बनाए जाने पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए सरकार से प्रभावी कदम उठाने की मांग की है। गुरुवार को प्रेस क्लब में वार्ता करते हुए विश्व हिंदू परिषद उत्तराखंड के प्रांत अध्यक्ष रविदेव आनंद ने कहा कि पड़ोसी बांग्लादेश हिंसा और अराजकता से ग्रस्त है। निर्वाचित प्रधानमंत्री शेख हसीना के त्यागपत्र देने और देश छोड़ने के बाद अराजक तत्व हावी हो गए हैं और कानून व्यवस्था पूरी तरह निष्प्रभावी हो चुकी है। इस अराजक स्थिति में वहां के अतिवादी जिहादी तत्वों ने हिंदू समाज का बड़े पैमाने पर उत्पीड़न शुरू कर दिया है। हिन्दू अल्पसंख्यकों के धार्मिक स्थानों, व्यवसायिक प्रतिष्ठानों और घरों को नुकसान पहुंचाया जा रहा है। बांग्लादेश के सभी जिलों से हिन्दुओं के उत्पीड़न की खबरें आ रही हैं। प्रांत मंत्री धीरेंद्र शर्मा ने कहा कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं की स्थिति अत्यंत चिंतनीय है। बजरंग दल के प्रांत संयोजक अनुज वालिया ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं को टारगेट किया जा रहा है। विहिप प्रचार प्रसार विभाग के प्रांत प्रमुख पंकज चौहान ने कहा कि जिहादी मानसिकता से उत्पन्न चुनौतियों से निपटने के लिए हिंदू समाज को सभी भेदभाव भुलाकर एकजुट होना होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें