ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड हरिद्वारज्वालापुर रेलवे अंडरपास में जलभराव मुसीबत

ज्वालापुर रेलवे अंडरपास में जलभराव मुसीबत

ज्वालापुर रेल अंडरपास में बारिश के कारण जलभराव राहगीरों के लिए मुसीबत बन गया है। वरिष्ठ नागरिक सामाजिक संगठन ने भी रेलवे के साथ ही नगर निगम के...

ज्वालापुर रेलवे अंडरपास में जलभराव मुसीबत
हिन्दुस्तान टीम,हरिद्वारMon, 24 Jan 2022 06:20 PM
ऐप पर पढ़ें

ज्वालापुर रेल अंडरपास में बारिश के कारण जलभराव राहगीरों के लिए मुसीबत बन गया है। वरिष्ठ नागरिक सामाजिक संगठन ने भी रेलवे के साथ ही नगर निगम के अधिकारियों को शिकायत की है। अध्यक्ष चौधरी चरण सिंह ने कहा कि रेलवे फाटक 16 बी ज्वालापुर को बंद कर अंडरपास बनाया गया है। जो अब बारिश में लोगों के लिए परेशानी बन रहा है। रेलवे की ओर से दावा किया गया है कि पानी की निकासी का कार्य जिलाधिकारी ने नगर निगम को सौंप दिया है। बताया कि नगर निगम के अधिकारियों से भी संपर्क किया गया। लेकिन जलभराव की समस्या जस की तस है। इस समस्या का समाधान कराया जाए। मांग करने वालों में विद्यासागर गुप्ता, योगेंद्र पाल सिंह राणा, बाबू लाल सुमन, शिवचरण भास्कर, हरदयाल अरोड़ा, एनसी काला, प्रेम भारद्वाज, चौधरी चरण सिंह, श्याम सिंह, गिरधारी लाल शर्मा, एमसी त्यागी आदि शामिल रहे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें