ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड हरिद्वारबहादराबाद क्षेत्र में गहराया पेयजल संकट

बहादराबाद क्षेत्र में गहराया पेयजल संकट

कस्बा बहादराबाद सहित कई मोहल्लों में ग्रामीणों को पेयजल संकट का सामना करना पड़ रहा है। भूमिगत जलस्तर नीचे जाने से दर्जनभर हैंडपंपों ने पानी देना बंद कर...

बहादराबाद क्षेत्र में गहराया पेयजल संकट
हिन्दुस्तान टीम,हरिद्वारThu, 25 Apr 2019 03:40 PM
ऐप पर पढ़ें

कस्बा बहादराबाद सहित कई मोहल्लों में ग्रामीणों को पेयजल संकट का सामना करना पड़ रहा है। भूमिगत जलस्तर नीचे जाने से दर्जनभर हैंडपंपों ने पानी देना बंद कर दिया। ग्रामीण एक दूसरे के घर लगे सबमर्सिबल से पानी लाकर काम चला रहे हैं।ग्रामीणों का कहना है लगभग 23 वर्ष पहले बहादराबाद ब्लाक में पानी की टंकी के निर्माण के साथ ही कस्बे में पाइप लाइन डाली गई थी। वह पाइप लाइन छह फीट भूमिगत होने के कारण कम प्रेशर के कारण घरों में पानी नहीं पहुंच रहा है। ब्लॉक मुख्यालय परिसर, बाजार चौकी बहादराबाद, भेल तिराहा, चौक बाजार, अस्थाई बस स्टैंड, सीएचसी केंद्र, धनोरी रोड सहित कई स्थानों पर लगे हैंडपंपों ने पानी देना बंद दिया है। उधर कस्बा बहादराबाद की दलित बस्ती, वाल्मीकि बस्ती, मौहल्ला जाटव, कश्यप बस्ती आदि जगह पानी की किल्लत बनी हुई है। यहां पर्याप्त हैंडपंप नहीं होने से ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीण सत्यपाल सिंह, प्रदीप कुमार, राहुल कुमार, रविंद्र कुमार, अनिल कुमार, इरशाद, संजय चौहान आदि का कहना है कि कस्बे में पानी की बढ़ती किल्लत से जल निगम, पेयजल निगम को लिखित शिकायत दी गई थी। लेकिन न तो हैंडपंप ठीक कराए गए और न ही नए हैंडपंप लगाए गए। ग्राम प्रधान पिंकी जाटव ने कहा कि दर्जनों हैंडपंप को नली डलवाकर ठीक कराया गया था। लेकिन भीषण गर्मी के चलते भूमिगत जलस्तर कम हो गया है। इस कारण अधिकांश हैंडपंपों ने पानी देना बंद कर दिया है। पेयजल निगम के अधिशासी अभियंता मोहम्मद मिशम ने बताया कि अधीनस्थ कर्मचारियों को क्षेत्र में भेजकर हैंडपंप को ठीक कराया जाएगा। जहां नए हैंडपंप की आवश्यकता होगी वहां पर नियमानुसार हैंडपंप लगाए जाएंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें