ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड हरिद्वारकिस नेता की शह पर भाजपा को दी चेतावनी

किस नेता की शह पर भाजपा को दी चेतावनी

मतदान से सप्ताह भर पहले ओबीसी समाज से जुड़े कई लोगों ने सरकार से जिस तरह से आंखें तरेरी है, उसके पीछे किसी सियासी नेता का दिमाग...

किस नेता की शह पर भाजपा को दी चेतावनी
हिन्दुस्तान टीम,हरिद्वारWed, 03 Apr 2019 11:22 PM
ऐप पर पढ़ें

मतदान से सप्ताह भर पहले ओबीसी समाज से जुड़े कई लोगों ने सरकार से जिस तरह से आंखें तरेरी है, उसके पीछे किसी सियासी नेता का दिमाग है। अन्यथा भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को भेजे जा रहे पत्र में उन शब्दों का प्रयोग न होता जो अक्सर जिले का एक नेता अपनी बोलचाल में करता है। चुनावी आंकड़ों के साथ जातिगत तस्वीर की पेशकश समेत एससी वर्ग पर निशाना साधा गया है तो सरकार को मंत्रिमंडल में दो एससी नेताओं को स्थान देने और ओबीसी समाज को स्थान न देने पर चेतावनी भी दी गई। चुनाव के दौरान इस तरह की चेतावनी कोई नई बात नहीं है। लेकिन पहाड़ मैदान की तुलना भी पत्र में की गई है। जिले में पहले से ही एक एससी विधायक और ओबीसी विधायक का विवाद भाजपा हाईकमान के गले की फांस बना हुआ है। ऐसे में ओबीसी समाज ने एक बैठक करके खानपुर विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन को डिप्टी सीएम बनाने की मांग करके चौंका दिया है। शब्दों से खुल रही मामले की पोलफलसफा, देखिये साहब जैसे शब्दों को पत्र में लिखा गया है। शाह को भेजे पत्र में इन शब्दों के साथ ही जातिगत आधार पर जो राजनीतिक आंकड़े दिए गए हैं ऐसे आंकड़े और शब्दों को जिले के एक नेता अक्सर अपने बयानों में उपयोग करते देखे जा सकते हैं।पत्र में चैंपियन की तारीफअमित शाह को भेजे पत्र में ओबीसी वर्ग ने सीधा चैंपियन को डिप्टी सीएम बनाने की बात न करके ओबीसी विधायक के लिए इस पद की मांग की है। लेकिन पत्रकारों से बातचीत में आयोजकों ने सीधा चैंपियन को डिप्टी सीएम बनाने की मांग की। पत्र में चैंपियन को विकास पुरुष, धरती पुत्र, विश्व चैंपियन बताया गया है। चैंपियन बोलेखानपुर विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन ने बैठक की जानकारी से इंकार करते हुए कहा कि अगर कोई मेरे लिए बोल रहा है तो अच्छी बात है। कम से कम कोई समाज तो मेरे लिए आवाज उठा रहा है। चार बार से लगातार विधायक चुना गया हूं। प्रदेश में ऐसा कोई नहीं जो चार बार विधायक बना हो और कैबिनेट मंत्री न हो। वरिष्ठता और शैक्षिक योग्यता में वे पूरा दम रखते हूं, विश्व स्तर पर चैंपियन रहा हूं। बंसल बोले-चुनाव के समय ऐसी बैठकों का कोई मतलब नहींभाजपा के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष नरेश बंसल का कहना है कि चुनाव के समय ऐसी बैठकों का कोई मतलब नहीं रह जाता है। ऐसे मामलों में कुछ और कहने की मैं जरूरत नहीं समझता।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें