ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड हरिद्वारग्रामीणों का सिडकुल थाने पर हंगामा

ग्रामीणों का सिडकुल थाने पर हंगामा

एससी-एसटी एक्ट और अन्य कई धाराओं में केस दर्ज होने के बीस दिन बीत जाने के बाद भी आरोपी की गिरफ्तारी न होने से नाराज ग्रामीणों ने सिडकुल थाने के बाहर जमकर नारेबाजी कर हंगामा किया। सोमवार सुबह ग्रामीण...

एससी-एसटी एक्ट और अन्य कई धाराओं में केस दर्ज होने के बीस दिन बीत जाने के बाद भी आरोपी की गिरफ्तारी न होने से नाराज ग्रामीणों ने सिडकुल थाने के बाहर जमकर नारेबाजी कर हंगामा किया। सोमवार सुबह ग्रामीण...
1/ 2एससी-एसटी एक्ट और अन्य कई धाराओं में केस दर्ज होने के बीस दिन बीत जाने के बाद भी आरोपी की गिरफ्तारी न होने से नाराज ग्रामीणों ने सिडकुल थाने के बाहर जमकर नारेबाजी कर हंगामा किया। सोमवार सुबह ग्रामीण...
एससी-एसटी एक्ट और अन्य कई धाराओं में केस दर्ज होने के बीस दिन बीत जाने के बाद भी आरोपी की गिरफ्तारी न होने से नाराज ग्रामीणों ने सिडकुल थाने के बाहर जमकर नारेबाजी कर हंगामा किया। सोमवार सुबह ग्रामीण...
2/ 2एससी-एसटी एक्ट और अन्य कई धाराओं में केस दर्ज होने के बीस दिन बीत जाने के बाद भी आरोपी की गिरफ्तारी न होने से नाराज ग्रामीणों ने सिडकुल थाने के बाहर जमकर नारेबाजी कर हंगामा किया। सोमवार सुबह ग्रामीण...
हिन्दुस्तान टीम,हरिद्वारTue, 11 Aug 2020 11:53 PM
ऐप पर पढ़ें

एससी-एसटी एक्ट और अन्य कई धाराओं में केस दर्ज होने के बीस दिन बीत जाने के बाद भी आरोपी की गिरफ्तारी न होने से नाराज ग्रामीणों ने सिडकुल थाने के बाहर जमकर नारेबाजी कर हंगामा किया। सोमवार सुबह ग्रामीण थाने के बाहर धरने पर बैठ गए। ग्रामीण आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हुए थे। इस दौरान पुलिस और ग्रामीणों के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई।

धरने पर बैठे ग्रामीण मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर धारा 307 बढ़ाने की मांग कर रहे थे। लगभग दो घंटे चले धरना-प्रदर्शन में पुलिस ने डॉक्टरों के बयान दर्ज करने के बाद पांच दिन में आरोपियों की गिरफ्तारी और धारा बढ़ाने का आश्वासन देकर शांत किया। बीते माह 19 जुलाई की रात सिडकुल के मुल्कीनगर कॉलोनी में दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई थी। मारपीट में दोनों तरफ से चार लोगों को चोट आई थी। एक युवक विवेक कमल को गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर किया गया था। पुलिस ने दोनों ओर से 20 नामजद ओर 23 अज्ञात लोगों के खिलाफ गाली गलौज, मारपीट और एससी-एसटी में क्रॉस केस दर्ज किया था।

एक पक्ष के विवेक कमल पुत्र राजकुमार निवासी ब्रहमपुरी का आरोप है कि वह अपने घर से दोस्त गौरव के घर मुल्कीनगर जा रहा था। आरोप है रास्ते में खड़े होकर सट्टे की खाई बाड़ी की जा रही थी। जब युवकों को जाने के लिए रास्ता देने के लिए कहा तो उन्होंने गाली गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। आरोप है कि वहां खड़े युवकों ने धारदार हथियार से वार कर तमंचा निकाल कनपटी पर रख दिया। आरोप है कि युवकों ने उन्हें दौड़ा-दौड़ा कर पीटा था। पुलिस ने विवेक कमल पुत्र राजकुमार की शिकायत पर दीपक पाल गैंगस्टर, शुभम गोयल, विक्की, तनु शिवा, गोरव, जोनपाल, भोला, निखिल गोयल पुत्र अनिल गोयल, नितिन पाल, अजय कुमार और पंद्रह अज्ञात लोगों के खिलाफ गाली गलौज, मारपीट, जाति सूचक शब्द का प्रयोग करने, जान से मारने की धमकी देने की धाराओं में केस दर्ज किया था। जबकि महिला कोमल पत्नी अजय कुमार निवासी मुल्कीनगर की शिकायत पर गौरव सैनी, विपिन व विवेक पुत्रगण राजकुमार, अमित पुत्र बाल बालेस और अज्ञात आठ लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया था।

थाना प्रभारी लखपत सिंह बुटोला ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पीड़ित पक्ष को पांच दिन का समय दिया गया है। इसी बीच डॉक्टरों के बयान दर्ज और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर जो धाराएं बनेगी उनको विवेचना में शामिल किया जाएगा। विरोध प्रदर्शन करने वालों में राजदीप मैनवाल, वीरेश यादव, अजय चौधरी, सतेंद्र चौहान, अमन चौधरी, भूपेंद्र सैनी, दिवान चंद कमल, संजय कुमार, कुनाल, राजू, इशांत तेजयान, गगन कुमार गौतम, सिद्धार्थ, दर्पण, संबुद्ध, जिला संयोजक नवीन तेश्वर, ललित बजरंगी, दीप मालियान, प्रवीण कुमार शुभम कुमार, गीता, सुरेशना, रेशमी, मामो, शुक्रिमा, कमलेश, अतरकली, प्रमिला, लीला, पीयूष कुमार, अनुज कुमार, शिवम आदि ग्रामीण शामिल थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें