ट्रक की टक्कर से दो घायल, केस
सिडकुल थाना क्षेत्र में पेंटागन मॉल के समीप ट्रक ने स्कूटर सवार दो युवकों को टक्कर मार दी। दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने...

सिडकुल थाना क्षेत्र में पेंटागन मॉल के समीप ट्रक ने स्कूटर सवार दो युवकों को टक्कर मार दी। दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
नफीस अहमद पुत्र सज्जाद निवासी मौ.कोटरवान ज्वालापुर ने कहा कि उसका छोटा भाई नासिर 27 नवंबर की सुबह अपने साथी अमन पुत्र इन्तजार निवासी गाडोवाली थाना पथरी के साथ स्कूटर पर बैठकर जा रहा था। आरोप है कि चालक द्वारा तेजी व लापरवाही से ट्रक चला कर उनको टक्कर मार दी। इसमें स्कूटर क्षतिग्रस्त हो गया। स्कूटर चला रहे अमन व नासिर घायल हो गए। थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार उनियाल ने बताया कि अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।