ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड हरिद्वारएटीएम कार्ड बदलकर लाखों की ठगी करने वाले गिरफ्तार

एटीएम कार्ड बदलकर लाखों की ठगी करने वाले गिरफ्तार

एटीएम कार्ड बदलकर लोगों को लाखों का चुना लगाने वाले दो आरोपियों को ज्वालापुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने एटीएम कार्ड बदलकर रुपये निकालने और शापिंग करने की बात कबूल...

एटीएम कार्ड बदलकर लाखों की ठगी करने वाले गिरफ्तार
हिन्दुस्तान टीम,हरिद्वारSun, 10 Sep 2017 06:46 PM
ऐप पर पढ़ें

एटीएम कार्ड बदलकर लोगों को लाखों का चुना लगाने वाले दो आरोपियों को ज्वालापुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने एटीएम कार्ड बदलकर रुपये निकालने और शापिंग करने की बात कबूल कर ली है। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 25 हजार रुपये नगद और एक सोने की अंगूठी व दो सोने के कंगन बरामद किए हैं। आरोपियों की पहचान प्रवेश कुमार पुत्र जगर सिंह निवासी ग्राम खडोली, थाना कंकरखेड़ा जिला मेरठ हाल पता अंबेडकर पार्क टिबड़ी और अमित वर्मा पुत्र भंवर सिंह निवासी ग्राम बिलासपुर थाना देवबंद जिला सहारनपुर हाल पता बेरियर नंबर छह थाना रानीपुर के रूप में हुई है।ज्वालापुर थाने में एसपी क्राइम प्रकाश चंदन ने पत्रकारों से बातचीत में मामले का खुलासा किया। बताया कि बीती 29 अगस्त को सहदेवपुर थाना पथरी निवासी संतोख सिंह ने मामला दर्ज कराया था कि किसी ने धोखे से उनका एटीएम कार्ड बदलकर उनके खाते से 15 हजार रुपये निकाल लिए और 37100 रुपये की शापिंग कर ली। एसएसपी कृष्ण कुमार वीके ने एसपी सिटी, एसपी क्राइम व सीओ सिटी के निर्देशन में एक टीम का गठन किया। टीम ने आरोपियों को पकड़ने के लिए कई स्थानों पर एटीएम के समीप जाल बिछाया। बताया जाता है कि रविवार सुबह मंडी चौक के समीप जो युवकों को संदिग्ध स्थिति में घूमते देखा गया। दोनों को थाने लाकर कड़ी पुछताछ की तो एक ने 28 अगस्त को मंडी चौक स्थित एक्सिस बैंक में संतोख सिंह का एटीएम कार्ड बदलकर रकम उड़ाने की बात स्वीकार कर ली। पुछताछ में आरोपियों ने बताया कि इसी माह की 5 तारीख को उन्होंने भेल सेक्टर चार में एक महिला का एटीएम कार्ड बदलकर 50 हजार रुपये की ज्वेलरी खरीदी थी। आरोपियों ने पुछताछ में एटीएम कार्ड बदलकर कई लोगों के खाते से पैसे निकलाने की बात स्वीकार की है। आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली टीम में उपिनरीक्षक अमरजीत, सुरेंद्र सिंह, कांस्टेबल हेमंत, उदय व फरीद शामिल थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें