ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड हरिद्वारप्रथम राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद को श्रद्धांजलि दी

प्रथम राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद को श्रद्धांजलि दी

बिहार-झारखंड सांस्कृतिक परिषद द्वारा भारत के प्रथम राष्ट्रपति डा.राजेंद्र प्रसाद की जयंती समारोह पूर्वक मनायी गयी। भेल सेक्टर-5 स्थित रामलीला मैदान...

प्रथम राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद को श्रद्धांजलि दी
हिन्दुस्तान टीम,हरिद्वारThu, 03 Dec 2020 07:00 PM
ऐप पर पढ़ें

बिहार-झारखंड सांस्कृतिक परिषद द्वारा भारत के प्रथम राष्ट्रपति डा.राजेंद्र प्रसाद की जयंती समारोह पूर्वक मनायी गयी। भेल सेक्टर-5 स्थित रामलीला मैदान में आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि भेल महाप्रबंधक संजय सक्सेना, अपर महाप्रबंधक सीएफएफपी सुरेंद्र कुमार, एनपी राय, उपमहाप्रबंधक विद्यासागर, परिषद के वरिष्ठ नेता जटाशंकर श्रीवास्तव ने दीप प्रज्ज्वलित कर और डा.राजेंद्र प्रसाद के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर की।

मुख्य अतिथि संजय सक्सेना व सुरेंद्र कुमार ने कहा कि आजादी के बाद देश की प्रगति में अहम योगदान देने वाले डा.राजेंद्र प्रसाद बिहार की सांस्कृतिक विरासत के प्रतिरूप थे। सभी को उनके दिखाए मार्ग का अनुसरण करते हुए राष्ट्रहित में अपना योगदान देना चाहिए। बिहार-झारखण्ड परिषद के अध्यक्ष रजनीश कुमार व जटाशंकर श्रीवास्तव ने कहा कि बिहार-झारखंड के लोगों ने भारत सहित पूरी दुनिया को अपनी प्रतिभा से समृद्ध किया है। इस अवसर पर सदानंद बैठा, रामयतन प्रसाद, केके प्रसाद, डीपी यादव, आलोक साहा, नागेश पटेल, सोनेश्वरन, कमलेंद्र कुमार, कुमार सोना, चिरंजीव कुमार, बबलू, यशवंत साफी, शैलेंद्र कुमार चैरसिया, ज्योतिष कुमार गुप्ता, राजीव रंजन आदि शामिल रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें