ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड हरिद्वारजयंती पर बापू और शास्त्री को किया याद

जयंती पर बापू और शास्त्री को किया याद

सोमवार को हरिद्वार में विभिन्न कार्यक्रमों में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। छात्र-छात्राओं ने रघुपति राघव राजा राम...

जयंती पर बापू और शास्त्री को किया याद
हिन्दुस्तान टीम,हरिद्वारMon, 02 Oct 2017 10:41 PM
ऐप पर पढ़ें

सोमवार को हरिद्वार में विभिन्न कार्यक्रमों में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। छात्र-छात्राओं ने रघुपति राघव राजा राम भजन सुनाकर और जय जवान, जय किसान का नारा बुलंदकर दोनों विभूतियों को याद किया। इसके अलावा कालेज परिसर और गंगा घाटों पर पर स्वच्छता अभियान चलाकर बापू के स्वच्छ भारत के सपने का साकार करने का संकल्प लिया गया।

महानगर कांग्रेस के सुभाष घाट स्थित कार्यालय में आयोजित गोष्ठी में कार्यकर्ताओं ने महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को श्रद्धांजलि देते हुए उनके सपनों के भारत निर्माण का संकल्प लिया। इस दौरान संजय अग्रवाल, यशवंत सैनी, तरुण नैय्यर, विमला पांडेय, सुनील सेठी, अनिल भास्कर, इंद्रकुमार गौड़, सुमित भाटिया, महेश राजा आदि उपस्थित रहे।

ऋषिकुल विद्यापीठ ब्रह्मचर्याश्रम संस्कृत महाविद्यालय में शिव मंदिर में पूजा अर्चना के बाद ध्वजारोहण किया गया। छात्रों ने परिसर की सफाई कर श्रमदान किया। इस दौरान छात्रों ने राष्ट्रपति महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के आदर्शों को अपनाने का संकल्प लिया। इस दौरान प्रधानाचार्य महेशचंद्र जोशी, रोहित जोशी, बलदेव प्रसाद चमोली, रजनीश शर्मा, रविकुमार श्रीवास्तव, देवीदत्त, कांडपाल आदि उपस्थित रहे।

सरस्वती विद्या मंदिर भेल सेक्टर दो में ध्वजारोहण कर महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री को याद किया गया। तत्पश्चात एनएसएस इकाई के स्वयंसेवियों ने नगर में स्वच्छता रैली निकाली और प्रेमनगर व विश्वकर्मा घाट की सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया। इस दौरान प्रधानाचार्य नरेश कुमार चौहान, शेर सिंह रावत, रामप्रकाश, अनुज शर्मा, डॉ. महेशचंद्र काला, पंकज शर्मा, भानु प्रताप सिंह चौहान, प्रवीण कुमार, निरंजन सिंह आदि उपस्थित रहे।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय में पौधरोपण कर पर्यावरण को स्वच्छ रखने का संकल्प लिया। इस दौरान कुलसचिव गिरीश कुमार अवस्थी, विशाखा गौड़, विकास जोशी, प्रकाश तिवारी, प्रदीप डिमरी, प्रतीक शर्मा, रोहित तिवाड़ी आदि उपस्थित रहे।

सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज मायापुर के छात्र-छात्राओं ने कालेज परिसर की सफाई कर स्वच्छता का संकल्प लिया। इस दौरान प्रधानाचार्य करणेश सिंह, उपप्रधानाचार्य अजय सिंह, सुरुचि, रमाकांत, विजय, शैलेंद्र, अर्जुन, मोहन, अंबादत्त आदि उपस्थित रहे।

कृषि उत्पादन मंडी समिति में अध्यक्ष संजय चोपड़ा के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान चलाया गया। मंडी क्षेत्र की धुलाई कराकर सब्जी, फल विक्रेताओं और पल्लेदारों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। इस दौरान वर्षा गुप्ता, सुरेंद्र सिंह, शिव कुमार, अजय कुमार, मेनपाल, प्रमोद आदि उपस्थित रहे।

स्पर्श गंगा अभियान सदस्यों ने अभियान चलाकर गोविंद घाट की सफाई की। शिखर पालीवाल ने गंगा को प्रदूषण मुक्त करने का आह्वान किया। इस दौरान समकित जैन, आर्यन, सूरज, अभिषेक, मयंक, करन, मोहित आदि उपस्थित रहे।

तुलाराम गोपालदास मित्तल सरस्वती शिशु मंदिर मायापुर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। इस दौरान प्रधानाचार्य करनेश मिश्र, जयप्रकाश सिंह, गंगाशंकर शरण, सुरेशचंद, सुरेंद्र बिंजौला, अल्पना शर्मा, भावना पंत, गीता पुरोहित, मेधा, प्रियंका आदि उपस्थित रहे।

फाइट फोर नेशन ने भगत सिंह चौक स्थित गांधी पार्क में महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री को श्रद्धासुमन अर्पित कर उनके बताए मार्ग पर चलने की प्रतिज्ञा ली। इस दौरान अनिल सती, उमेंद्र सिंह, रघुवीर सिंह, शाहीन अशरफ, शिशुपाल सिंह नेगी, पवन धीमान, संजीव चौहान आदि उपस्थित रहे।

भेल बाल कला केंद्र ने सेक्टर चार स्थित सामुदायिक केंद्र में स्वच्छ भारत और स्वच्छ गंगा पर चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की। प्रतियोगिता में बच्चों ने चित्र के जरिये स्वच्छता का संदेश दिया। इस मौके पर ताहर सिंह, तेजस्वी मित्तल, आदित्य सागर, अवंतिका, विवान चौहान, ऋषिकुमार, विजेता, संजना, क्षितिज, दीपांशु, आयुष, मुकुंद आदि उपस्थित रहे।

श्री अखंड संकल्प सेवा संस्थान के कर्मचारियों ने विष्णु घाट और आसपास के क्षेत्रों की सफाई कर श्रमदान किया। इस दौरान नरेंद्र कुमार, जयंती अमोली, अर्जुन, मानव, अनीता, रोशन, राजपाल, ओमप्रकाश, राजुकमार आदि उपस्थित रहे।

जयंती पर श्री उदासीन संस्कृत महाविद्यालय के छात्रों ने महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को श्रद्धासुमन अर्पित कर उनके जीवन पर प्रकाश डाला। महंत सुकदेव मुनि, प्रधानाचार्य डॉ. नारायण पंडित, स्वामी छत्रपति दास, वंशीधर मिश्र, सागर कुमार झा, डॉ. श्याम बिहारी, तहेंद्र, मनोज जोशी, ऋषभ, धर्मराज, ललित, अंजनी, रोहित, पुनीत गौड़, कमल आदि उपस्थित रहे।

कुशवाहा धर्मशाला ट्रस्ट राजलोक कालोनी ने अभियान चलाकर पुल जटवाड़ा घाट की सफाई कर श्रमदान किया। विधायक आदेश चौहान ने लोगों को स्वच्छता के प्रति प्रेरित किया। इस दौरान सहेंद्र सिंह कुशवाहा, आरके राम, डॉ. बीएल प्रसाद, सीडी प्रसाद, आरके मोर्य, बरमेश्वर प्रसाद, नंदलाल आदि उपस्थित रहे।

पूर्व राज्यमंत्री फुरकान अली के कार्यालय पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान अरविंद गुर्जर, शमीम अहमद, विजय दीवान, जमशेद खान, गालिब कुरैशी, अनुज चौधरी आदि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें