वाजपेयी ने संयुक्त राष्ट्र सभा में हिंदी संबोधन से राष्ट्रभाषा को दिलाया था सम्मान: भाजपा
- अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती पर हरिद्वार में सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया कार्यक्रम

भाजपा जिला कार्यालय में अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर जिलेभर से आए कार्यकर्ताओं ने अटल के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस मौके पर गोष्ठी में जिलाध्यक्ष संदीप गोयल ने कहा कि अटल एक प्रखर वक्ता, पत्रकार, आदर्श राजनेता और कवि थे। उन्होंने विदेश मंत्री रहते हुए संयुक्त राष्ट्र सभा में हिंदी में संबोधन कर राष्ट्रभाषा को सम्मान दिलाने का काम किया। उत्तराखंड राज्य बनाने का काम भी उनकी सरकार में संभव हुआ था।
जिला महामंत्री आशुतोष शर्मा ने कहा कि अटल वाजपेयी ने उत्तर पूर्वी क्षेत्र के महत्व को समझा और क्षेत्र की प्रगति के लिए कई पहल शुरू की। जिला उपाध्यक्ष लव शर्मा ने कहा कि अटल सुशासन की प्रतिमूर्ति थे। उनकी सरकार ने अंत्योदय की विचारधारा को मानकर सुशासन के नए प्रतिमान स्थापित किए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।