ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड हरिद्वारट्रांसफार्मर का तेल और पार्ट्स चोरी

ट्रांसफार्मर का तेल और पार्ट्स चोरी

रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के सलेमपुर गांव के एक किसान के निजी ट्यूबवेल से चलती लाइन के झंपर काटकर चोरों ने ट्रांसफार्मर का तेल और उसके पार्ट्स चोरी कर...

ट्रांसफार्मर का तेल और पार्ट्स चोरी
हिन्दुस्तान टीम,हरिद्वारSun, 09 Sep 2018 05:24 PM
ऐप पर पढ़ें

रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के सलेमपुर गांव के एक किसान के निजी ट्यूबवेल से चलती लाइन के झंपर काटकर चोरों ने ट्रांसफार्मर का तेल और उसके पार्ट्स चोरी कर लिए। घटना शनिवार रात की है। चोरी का पता तब चला जब रविवार सुबह किसान खेत की सिंचाई करने पहुंचा। ट्यूबवेल पर बिजली न आने पर किसान ने ट्रांसफार्मर पर जाकर देखा तो ट्रांसफार्मर खेत में नीचे पड़ा हुआ था। उसके अंदर का तेल व अन्य पार्ट्स गायब थे। रविवार सुबह पीड़ित किसान ग्राम प्रधान कविता पाल के पास पहुंचा। उन्हें सारी घटना की जानकारी दी। ग्राम प्रधान ने पुलिस को मौके पर बुलाया। पीड़ित की ओर से पुलिस को तहरीर दी गई है। पुलिस जांच में जुटी हुई है। किसान फतेह सिंह पुत्र संतु ने बताया कि उनके साथ में किसान राकेश कुमार, जनार्धन, महावीर आदि के भी खेत जुड़े हुए हैं। उन्हीं के ट्यूबवेल से सब किसानों को खेत में सिंचाई की जाती थी। अन्य सिंचाई का कोई साधन नहीं है। ट्रांसफार्मर चोरी हो जाने से किसानों को खेतों की सिंचाई करने में भी भारी समस्या का सामना करना पड़ेगा। औद्योगिक क्षेत्र गैस प्लांट चौकी प्रभारी संगीता भंडारी ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें