ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड हरिद्वारतीर्थ पुरोहितों के आंदोलन को व्यापारियों का समर्थन

तीर्थ पुरोहितों के आंदोलन को व्यापारियों का समर्थन

हरकी पैड़ी पर बह रही अविरल धारा को गंगा घोषित करने की मांग को लेकर चल रहे तीर्थ पुरोहितों के आंदोलन को व्यापारी संगठनों का समर्थन मिलना शुरू हो गया है। मंगलवार दूसरे दिन व्यापारी नेताओं ने हरकी पैड़ी...

तीर्थ पुरोहितों के आंदोलन को व्यापारियों का समर्थन
हिन्दुस्तान टीम,हरिद्वारWed, 23 Sep 2020 03:00 AM
ऐप पर पढ़ें

हरकी पैड़ी पर बह रही अविरल धारा को गंगा घोषित करने की मांग को लेकर चल रहे तीर्थ पुरोहितों के आंदोलन को व्यापारी संगठनों का समर्थन मिलना शुरू हो गया है। मंगलवार दूसरे दिन व्यापारी नेताओं ने हरकी पैड़ी धरना स्थल पर आकर तीर्थ पुरोहितों की मांग का समर्थन किया।

मंगलवार को धरना मां गंगा के पूजन व दुग्धाभिषेक के बाद प्रारंभ हुआ। शहर व्यापार मंडल के महामंत्री राजीव पराशर व श्री गुरु गोरक्षनाथ व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजेंद्र जैन, अपर रोड व्यापार मंडल के महामंत्री अनिल सिंघल ने धरना स्थल पर आकर समर्थन पत्र सौंपा। इस दौरान व्यापारी नेताओं ने कहा कि तत्कालीन हरीश रावत सरकार ने गंगा को स्कैप चैनल बताकर बहुत बड़ी गलती की थी। अब राज्य की भाजपा सरकार अध्यादेश को रद करने का काम करे। यह देश के करोड़ों लोगों की आस्था से जुड़ा सवाल है।

धरना स्थल पर वैभव शिवपुरी, अनिल कौशिक, सरदार रीतेश, सचिन कौशिक, सुधीश श्रोत्रीय, सिद्धार्थ त्रिपाठी, हिमांशु ख़्यालीके, नितिन पालीवाल, अभिषेक सरदार, सोनू चाकलान, चनदन जगता, धीरज पंचभैया आदि कई तीर्थ पुरोहित शामिल हुए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें