ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड हरिद्वारट्रेड यूनियनों ने काला दिवस मनाया

ट्रेड यूनियनों ने काला दिवस मनाया

किसान आंदोलन के 6 माह पूरे होने पर ट्रेड यूनियनों ने काला दिवस मनाया।

ट्रेड यूनियनों ने काला दिवस मनाया
हिन्दुस्तान टीम,हरिद्वारWed, 26 May 2021 05:10 PM
ऐप पर पढ़ें

किसान आंदोलन के 6 माह पूरे होने पर ट्रेड यूनियनों ने काला दिवस मनाया। इस दौरान काले झंडे लहराए गए तथा केंद्र सरकार का पुतला दहन किया गया। विरोध करने वालों में इंकलाबी मजदूर केंद्र, भेल मजदूर ट्रेड यूनियन, प्रगतिशील महिला एकता केंद्र, कर्मचारी संघ सत्यम ऑटो कॉम्पोनेंट्स, फूड श्रमिक यूनियन, आदि संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद रहे। वक्ताओं ने कहा कि मोदी सरकार समझती है वह किसानों-मजदूरों पर हमले करती रहेगी और इसका प्रतिरोध नहीं होगा। परंतु किसान आंदोलन ने दिखा दिया कि केंद्र सरकार की मनमानी नहीं चलेगी और मेहनतकश जनता इसका पुरजोर विरोध करेगी। इस दौरान पंकज, राजू, हरिश, रंजना, नित्यानंद, सोनू, दीपा, निशा, पूनम, मालती, राज किशोर, अवधेश, नीशू, रविन्द्र, सत्यवीर, अरविन्द, महिपाल, चंद्रेश, अनुज, राहुल, अरूण, रघुनाथ, देवेंद्र आदि शामि्ल रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें