ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड हरिद्वारजयंती पर गांधी और शास्त्री को पुष्पांजलि अर्पित की

जयंती पर गांधी और शास्त्री को पुष्पांजलि अर्पित की

धर्मनगरी की शिक्षण संस्थाओं में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती श्रद्धा और उल्लास से मनाई...

धर्मनगरी की शिक्षण संस्थाओं में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती श्रद्धा और उल्लास से मनाई...
1/ 2धर्मनगरी की शिक्षण संस्थाओं में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती श्रद्धा और उल्लास से मनाई...
धर्मनगरी की शिक्षण संस्थाओं में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती श्रद्धा और उल्लास से मनाई...
2/ 2धर्मनगरी की शिक्षण संस्थाओं में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती श्रद्धा और उल्लास से मनाई...
हिन्दुस्तान टीम,हरिद्वारTue, 02 Oct 2018 10:55 PM
ऐप पर पढ़ें

धर्मनगरी की शिक्षण संस्थाओं में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती श्रद्धा और उल्लास से मनाई गई। शिक्षकों और छात्र छात्राओं ने महात्मा गांधी और लाल बहादुर के चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित कर देश की आजादी और विकास में उनके योगदान का स्मरण किया। शिक्षकों और छात्राओं ने परिसरों की सफाई की और नगर में स्वच्छता रैलियां निकालकर आमजन को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। जयंती पर ग्राम सलेमपुर में राजकीय इंटर कालेज के एनसीसी कैड़ेटों ने रैली निकाली और नुक्कड़ नाटक से ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। कैड़ेटों ने कालेज परिसर और सार्वजनिक स्थानों पर विभिन्न प्रजाति के औषधीय, फलदार और छायादार पौधों का रोपण कर स्वच्छता और पर्यावरण का संकल्प लिया। मुख्य अतिथि जिला पंचायत उपाध्यक्ष राव आफाक अली ने कहा कि घरों, आसपास की गलियों की स्वच्छता से ही गंभीर बीमारियों से बचा जा सकता है। इस दौरान वासुदेव मलासी, नंद किशोर पांडेय, धर्मेंद्र सिंह प्रहारी, अरुण नाथ, राहुल चौहान, सीपी सिंह, इजहार, शाबाज अली, इकराम, राव इरफान, भोले खां, राव मेहताब, साजिद अब्बासी, रिजवान कुरैशी, दिलयााद खान आदि उपस्थित रहे।जयंती पर एसएमजेएन पीजी कालेज में शिक्षकों और छात्र छात्राओं ने कक्षा कक्षों और परिसर की सफाई की। छात्र छात्राओं ने नुक्कड़ नाटकों से आमजन को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। महंत लखन गिरि और प्राचार्य डॉ. सुनील कुमार बत्रा ने छात्र छात्राओं को स्वच्छता की शपथ दिलाई। इस दौरान रघुवन, नीलकांत मणि त्रिपाठी, डॉ. नरेश कुमार गर्ग, डॉ. मनमोहन गुप्ता, डॉ. तेजवीर सिंह तोमर, डॉ. नलिनी जैन, डॉ. जगदीशचंद्र आर्य, प्रो. विनय थपलियाल, डॉ. सुषमा नयाल, डॉ. अमिता श्रीवास्तव, डॉ. सीमा कौशिक, रिंकल गोयल, अंकित अग्रवाल, डॉ. निवेदिता मलिक, यशवंत सिंह, अनन्या भटनागर, वैष्णवी उपाध्याय आदि उपस्थित रहे।जयंती पर भाल्ला इंटर कालेज में प्रधानाचार्य ओपी गोनियाल और प्रवक्ता त्रिलोकचंद ने ध्वजारोहरण किया। शिक्षकों और छात्र छात्राओं ने गांधी और शास्त्री के चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित की। प्रधानाचार्य ओपी गोनिाल, खंड शिक्षाधिकारी अजय कुमार चौधरी के नेतृत्व में शिक्षकों, एनएसएस स्वयंसेवियों, एनसीसी कैडेटों और छात्र छात्राओं ने नगर में प्रभात फेरी निकालकर दोनों नेताओं का भावपूर्ण स्मरण किया। इस दौरान रमेशचंद, नीलांबर खर्कवाल, महावीर सिंह, राजेंद्र सिंह, महावीर सिंह, सौरभ कुमार, सौपाल सिंह समेत छात्र छात्राएं उपस्थित रहे। जयंती पर महिला विद्यालय डिग्री कालेज सतीकुंड में स्वच्छता पखवाड़ा संपन्न हो गया। छात्राओं ने परिसर की सफाई कर श्रमदान किया। सचिव डॉ. वीणा शास्त्री, प्राचार्या डॉ. शशि प्रभा ने कहा कि स्वच्छता मनुष्य के जीवन का अभिन्न अंग है। इस दौरान डज्ञ्ॉ. गीता जोशी, डॉ. एमडी भास्कर, यासमीन अमीर, डॉ. प्रीति, डॉ. प्रेरणा, डॉ. राखी, डॉ निभा, कल्पना, शिवानी, श्रद्धा पोखरियाल, फरहा, शैली आदि उपस्थित रहे। जयंती पर ऋषिकुल विद्यापीठ ब्रह्मचर्याश्रम संस्कृत महाविद्यालय में प्राचार्य महेशचंद्र जोशी ने ध्वजारोहण किया। छात्रों ने ध्वज को सलामी देकर गांधी जी के प्रिय भजन वैष्णव जन को, रघुपति राघव राजा राम का गुणगान किया और देशभक्ति के गीतों से महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री का स्मरण किया। आचार्यों ने छात्रों के साथ परिसर की सफाई कर श्रमदान किया। इस दौरान आचार्य बलदेव प्रसाद चमोली, रजनीश शर्मा, रविकुमार शर्मा, देवीदत्त कांडपाल, साकेत प्रकाश मिश्रा, हीराबल्लभ बेलवाल, भाष्करचंद्र शर्मा, महेश चंद्र बहुगुणा, रमेश चंद जोशी, भारती पंत गुरुरानी, मनोज कुमार आद उपस्थित रहे। जयंती पर कौशिक आर्ट एंड क्रिएशन के सौजन्य से एल्फा बैट प्री स्कूल ने स्वच्छता अभियान चलाया। कलाकारों ने सिंहद्वार से विश्वकर्मा घाट तक सफाई कर श्रमदान दिया। इस दौरान नीरा कौशिक, डॉ. अरुण कौशिक, मुकेश कौशिक, पूर्व मेयर मनोज गर्ग, राजकुमार रोड़ा, हेमा बहुगुणा, दिव्या शर्मा, विधि रोहेला, श्रेया शर्मा, शताक्षी कौशिक, नेहा दीक्षित, समीक्षा रावत, अंकुर सहदेव आदि उपस्थित रहे।जयंती पर देवभूमि मॉडल हाईस्कूल रोशनाबाद ने शिक्षकों और छात्र छात्राओं ने स्वच्छता रैली निकालकर ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। रैली में प्रधानाचार्या ललिता पोखरियाल, ओमप्रकाश, थानासिंह, रामकिशोर गुप्ता, मनोज चौहान, नरेंद्र कुमार, बिजेंद्र रिंकी, मीना, ममता, मनीषा, अनमोल, कोमल, अनुज, नेहा आदि उपस्थित रहे।जयंती पर आदर्श युवा समिति ने ग्राम बिशनपुर कुंडी में जनजागरूकता रैली और नुक्कड़ नाटक से ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। परियोजना प्रबंधक स्वजल सोमनाथ सैनी ने प्रतिभागियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। इस दौरान दलमीर सिंह, पवन कुमार, लखवीर सिंह, सीएम त्रिपाठी, अनिता देवरानी, सफी, कनिका बिष्ट, नंदिनी शर्मा, विजय लक्ष्मी, रंजन आदि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें