Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़हरिद्वारThree Individuals Missing in Sidcul Area Police Launch Search

सिडकुल थाना क्षेत्र से दो महिलाओं समेत एक व्यक्ति लापता

सिडकुल थाना क्षेत्र से दो महिलाएं और एक व्यक्ति संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गए हैं। एक मां ने अपनी 22 वर्षीय बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट की, जो 8 अगस्त से लापता है। एक अन्य व्यक्ति ने अपनी पत्नी...

Newswrap हिन्दुस्तान, हरिद्वारWed, 2 Oct 2024 11:23 AM
share Share

सिडकुल थाना क्षेत्र से दो महिला और एक व्यक्ति संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गए। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर तीनों की खोजबीन शुरू कर दी है। मूलरूप से बिजनौर और हाल निवास रोशनाबाद की एक महिला ने शिकायत देकर बताया कि बीते आठ आगस्त को उसकी 22 वर्षीय पुत्री घर से कहीं चली गई थी, जिसका आज तक कुछ पता नहीं चल पाया है। वहीं, शाहजहांपुर हाल पता कालागेट रोशनाबाद निवासी एक व्यक्ति ने शिकायत देकर बताया कि बीते 31 अगस्त को उसकी पत्नी घर से बिना बताए कहीं चली गई थी। सभी जगहों पर तलाश करने पर भी उसका कुछ पता नहीं चल सका है। शिवधनी निवासी अशरफाबाद (डटियां) थाना लेवाना अकबरपुर जिला आम्बेडकर नगर यूपी ने शिकायत दी कि उसका छोटा भाई रविन्द्र कुमार रोशनाबाद शनि मंदिर के पास किराये के मकान में एक साल से रहा था। यहां से कुछ समय पहले वह बिना बताए कहीं चला गया, उसकी खोजबीन की गई। मगर कुछ पता नहीं चला। एसओ मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरू कर दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें