ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड हरिद्वारठेका प्रकरण में ठेकेदार समेत तीन गिरफ्तार

ठेका प्रकरण में ठेकेदार समेत तीन गिरफ्तार

श्यामपुर स्थित अंग्रेजी शराब के ठेके में हुए विवाद के मामले में पुलिस ने ठेकेदार समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया...

ठेका प्रकरण में ठेकेदार समेत तीन गिरफ्तार
हिन्दुस्तान टीम,हरिद्वारFri, 14 Jun 2019 06:51 PM
ऐप पर पढ़ें

श्यामपुर स्थित अंग्रेजी शराब के ठेके में हुए विवाद के मामले में पुलिस ने ठेकेदार समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, ठेके पर हंगामा करने वाले ग्राम प्रधान समेत अन्य फरार हैं। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है।बुधवार रात श्यामपुर के अंग्रेजी शराब के ठेके में ग्राम प्रधान और ग्रामीणों का ठेकेदार से विवाद हो गया। ग्रामीणों का आरोप था कि बीयर में दुर्गंध आ रही है। इसी बात को लेकर बुधवार को दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए। जिसके बाद पुलिस ने शराब ठेकेदार रमेश जोशी की शिकायत पर श्यामपुर कांगड़ी के ग्राम प्रधान राजेश, सोनू चौहान, मोनू चौहान, वीरेंद्रपाल, दिवाकर चौहान, पवन सिह, कथित पत्रकार सोमपाल समेत 25 लोगों ने खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था, जबकि दूसरे पक्ष के दिवाकर चौहान की शिकायत पर रमेश जोशी और प्रताप के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया था। शराब ठेकेदार रमेश जोशी का आरोप था कि लूट के इरादे से लोग उनके ठेके पर आए थे और उनके साथ मारपीट की। वहीं दूसरे पक्ष के दिवाकर चौहान का आरोप था कि रमेश जोशी और प्रताप ने उनके और ग्रामीणों के साथ मारपीट की। पुलिस ने शुक्रवार को एक पक्ष से शराब ठेकेदार रमेश जोशी पुत्र बंशीधर जोशी निवासी सत्यम विहार सप्तऋषि, प्रताप पुत्र सत्यपाल सिंह निवासी मुजफ्फरनगर हाल निवासी सत्यम विहार हरिद्वार और दूसरे पक्ष के दिवाकर चौहान पुत्र आसाराम चौहान निवासी श्यामपुर कांगड़ी को गिरफ्तार कर लिया है। थानाध्यक्ष दीपक कठैत ने बताया कि ग्राम प्रधान समेत फरार अन्य आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है। जल्द ही फरार आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें