ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड हरिद्वारभूमिगत लाइन डालने वालों ने तोड़ी पेयजल लाइन

भूमिगत लाइन डालने वालों ने तोड़ी पेयजल लाइन

विद्युत लाइन भूमिगत कार्य के चलते मायापुर में पेयजल लाइन टूटने के कारण लोगों को पानी का संकट झेलना पड़ रहा है। कई जगह लाइन फटने के कारण पानी की किल्लत होने से स्थानीय लोगों को भारी दिक्कतें झेलनी पड़...

भूमिगत लाइन डालने वालों ने तोड़ी पेयजल लाइन
हिन्दुस्तान टीम,हरिद्वारWed, 15 Jan 2020 06:24 PM
ऐप पर पढ़ें

विद्युत लाइन भूमिगत कार्य के चलते मायापुर में पेयजल लाइन टूटने के कारण लोगों को पानी का संकट झेलना पड़ रहा है। कई जगह लाइन फटने के कारण पानी की किल्लत होने से स्थानीय लोगों को भारी दिक्कतें झेलनी पड़ रही है। जबकि जल संस्थान के कहने के बावजूद कार्यदायी संस्था के अधिकारी लाइन की मरम्मत कराने में आनाकानी कर रहे हैं। बुधवार को तीसरे दिन मायापुर क्षेत्र में विद्युत लाइन भूमिगत का काम करने वाली संस्था की लापरवाही का खामियाजा लोगों को पानी की किल्लत झेलकर भुगतना पड़ा। स्थानीय निवासी मोहन, राजू मनोचा, अरविंद गुच्छल ने बताया कि बीते तीन दिन से सराय, श्रवणनाथनगर, तुलसी चौक समेत आसपास के इलाके में पानी की समस्या बनी हुई है। देशराज, लोकेश ने बताया कि विद्युत लाइन भूमिगत कार्य के दौरान कई शिवमूर्ति से तुलसी चौक तक कई जगहों पर लाइन फट गई थी। जिसके चलते पानी की समस्या खड़ी हो रही है। लेकिन कार्यदायी संस्था ने अब तक भी लाइनों की मरम्मत नहीं कराई है। ऐसे में महिलाओं को भी घर के कामकाज करने में परेशानी उठानी पड़ रही है। जूली, सुरेंद्र, सदन लाल साहू, गुलबहार ने बताया कि काम करने वाली संस्था के पास पर्याप्त संसाधन नहीं है। लाइन फटने के बाद मौके पर मरम्मत करने के लिए उनके पास सामान तक नहीं था। वहीं जल संस्थान ने भी सूचना के बाद कार्यदायी संस्था को मरम्मत के लिए कहा। लेकिन अभी तक भी लाइन दुरुस्त न होने से लोगों को दिक्कतें उठानी पड़ रही है। कुंभ मेला ऊर्जा निगम के अधिशासी अभियंता ने इस संबंध में कोई जवाब नहीं दिया। जबकि जल संस्थान के सहायक अभियंता विपिन चौहान का कहना है कि लाइन तोड़ने के बाद मरम्मत करने की जिम्मेदारी कार्यदायी संस्था की ही है। उन्हें जल्द मरम्मत कराने के लिए कहा गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें