ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड हरिद्वारमतदान में इस बार क्या पिछला रिकॉर्ड तोड़ेगा हरिद्वार

मतदान में इस बार क्या पिछला रिकॉर्ड तोड़ेगा हरिद्वार

वर्ष 1977 से अस्तित्व में आई हरिद्वार लोकसभा सीट पर सबसे कम मतदान वर्ष 1998 में 51.57 फीसदी रिकार्ड किया गया, जबकि सबसे अधिक मतदान 2014 के चुनाव में 71.56 फीसदी दर्ज हुआ...

मतदान में इस बार क्या पिछला रिकॉर्ड तोड़ेगा हरिद्वार
हिन्दुस्तान टीम,हरिद्वारThu, 14 Mar 2019 11:29 PM
ऐप पर पढ़ें

वर्ष 1977 से अस्तित्व में आई हरिद्वार लोकसभा सीट पर सबसे कम मतदान वर्ष 1998 में 51.57 फीसदी रिकार्ड किया गया, जबकि सबसे अधिक मतदान 2014 के चुनाव में 71.56 फीसदी दर्ज हुआ है। इस दौरान हुए लोकसभा चुनाव में मतदान फीसदी 50 से 66 फीसदी के मध्य ही रहा। हरिद्वार लोक सभा क्षेत्र में 14 विधानसभा क्षेत्रों में से पांच विधानसभा के अलावा सात विधानसभा क्षेत्र देहात के हैं। वर्ष 2014 में प्रशासन और स्वयंसेवी संस्थाओं ने मतदान को लेकर काफी जागरूकता अभियान चलाए थे। जिसका असर मतदान प्रतिशत की बढ़ोतरी में देखने को मिला। 2014 के मुकाबले इस बार लोकसभा चुनाव को लेकर मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए अभी तक खास जागरूकता अभियान नजर नहीं आए। हालांकि बीते सप्ताह एसएमजेएन डिग्री कालेज में प्राचार्य डॉ. सुनील बत्रा के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता अभियान जरूर चलाया गया था। वर्ष 1977 और 1980 में मतदान लगभग 66 फीसदी रहा। वर्ष 1996, 1998 और 2004 में मतदान फीसदी 51 से 54 फीसदी के मध्य रहा। वर्ष 2009 में मतदान थोड़ा बढ़ा और 61 फीसदी तक पहुंचा। वर्ष 2014 में 71.56 फीसदी मतदान रिकार्ड किया गया। अगर स्थानीय विधायक, संस्थाएं और राजनीतिक दल मतदाता जागरूकता अभियान चलाएं तो मतदान प्रतिशत को बढ़ाया जा सकता है। मतदाताओं को जागरूक करने को हिन्दुस्तान ने शुरु किया अभियानआपका प्रिय अखबार ‘हिन्दुस्तान मतदाताओं को जागरूक करने के लिए बड़े पैमाने पर शपथपत्र भरवा रहा है। जिससे मतदाता लोकतंत्र में अपनी भागीदारी को निभा सके। शहर से देहात तक और शिक्षण संस्थाओं में भी इस अभियान को चलाया जा रहा है। मतदाताओं को शपथ दिलाने के साथ ही दूसरों को भी प्रोत्साहित करने को लेकर संकल्पबद्ध कराया जा रहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें