पतंजलि रिसर्च फाउंडेशन और एसआरएम सेंटर फॉर क्लिनिकल ट्रायल्स एंड रिसर्च (सीसीटीआर), चेन्नई के बीच शुक्रवार को आयुर्वेदिक औषधियों के लिए क्लीनिकल ट्रायल अध्ययन के लिए करार पर हस्ताक्षर किए गए। इस मौके पर पतंजलि योगपीठ के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण ने कहा कि यह समझौता ज्ञापन आयुर्वेद के इतिहास में मील का पत्थर साबित होगा।
उन्होंने कहा कि यह संयुक्त प्रयास आयुर्वेद के पुनरुत्थान में अहम् भूमिका निभाएगा। कहा कि इससे आयुर्वेदिक औषधियों को क्लीनिकल ट्रायल्स के माध्यम से विश्वपटल पर लाने में मदद मिलेगी। दोनों संस्थान आयुर्वेदिक औषधियों की ऐफिकैसी को दुनिया के सामने प्रस्तुत करेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।