ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड हरिद्वारबहादराबाद में ताला तोड़कर सीएससी सेंटर में चोरी

बहादराबाद में ताला तोड़कर सीएससी सेंटर में चोरी

बहादराबाद थाना क्षेत्र के गांव बढेड़ी राजपूतान स्थित सीएससी सेंटर में मंगलवार रात चोरी हो...

बहादराबाद में ताला तोड़कर सीएससी सेंटर में चोरी
हिन्दुस्तान टीम,हरिद्वारWed, 21 Nov 2018 05:13 PM
ऐप पर पढ़ें

बहादराबाद थाना क्षेत्र के गांव बढेड़ी राजपूतान स्थित सीएससी सेंटर में मंगलवार रात चोरी हो गई। सीएससी सेंटर में रखे कम्प्यूटर सहित हजारों का कीमती सामान चोरी कर लिया गया। चोरी का पता बुधवार सुबह चला। जब गांव के कुछ युवकों ने पंचायत घर का ताला टूटा हुआ देखा। उन्होंने इसकी सूचना ग्राम प्रधान को दी। ग्राम प्रधान शाहन्तरशाह बेबी सैनी ने पुलिस को सूचना दी। उधर सीएससी सेंटर संचालक राव आदिल पुत्र राव शमशाद निवासी बढ़ेडी राजपूतान ने बताया कि वह मंगलवार दोपहर को सीएससी सेंटर बंद करके किसी कार्य से बाहर चले गए थे। बुधवार सुबह गांव के ही कुछ युवाओं ने उनको सेंटर में चोरी होने की जानकारी दी। उन्होंने मौके पर जाकर देखा तो सीएससी सेंटर से दो कंप्यूटर, दो प्रिंटर, सोलर इन्वर्टर, अलमारी, दस कुर्सी, वाईफाई बैटरी और तीन सोलर पैनल, जरूरी कागजात सहित पिछले एक वर्ष से एकत्रित पंचायत का डाटा गायब मिला। ग्राम प्रधान बेबी सैनी ने बताया कि चोरी हुआ सारा सामान पंचायत का था। सामान हाल ही में सरकार की ओर से मिला था। ग्राम प्रधान ने बताया कि पिछले एक माह में यह तीसरी चोरी की वारदात है। इससे पहले भी आंगनबाड़ी केंद्र और पंचायत घर में चोरी हुई थी। उधर पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।पूर्व में हुई चोरी का भी खुलासा नहींबीती 12 नवम्बर को बहादराबाद निवासी अनिल कथूरिया की दौलतपुर गांव स्थित फ्लोर एवं आटा मिल में कार सहित लाखों रुपये के सामान पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें