ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड हरिद्वारशराब ठेके के विरोध में उतरे ग्रामीण

शराब ठेके के विरोध में उतरे ग्रामीण

कांगड़ी गांव के ग्रामीणों ने पूर्वी गंगा नहर की पटरी पर शराब की दुकान का काउंटर लगाये जाने का विरोध किया है। विरोध में शुक्रवार को ग्रामीण धरने पर बैठ गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उन्हें समझा-बुझाकर...

शराब ठेके के विरोध में उतरे ग्रामीण
Center,DehradunFri, 02 Jun 2017 06:27 PM
ऐप पर पढ़ें

कांगड़ी गांव के ग्रामीणों ने पूर्वी गंगा नहर की पटरी पर शराब की दुकान का काउंटर लगाये जाने का विरोध किया है। विरोध में शुक्रवार को ग्रामीण धरने पर बैठ गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उन्हें समझा-बुझाकर शांत कराया। वन विभाग के अधिकारियों का भी स्पष्ट कहना है कि रिजर्व क्षेत्र में किसी प्रकार का हस्तक्षेप नहीं होने दिया जाएगा।पूर्व में कांगड़ी गांव के समीप हरिद्वार-नजीबाबाद हाईवे पर शराब की दुकान थी। कोर्ट के आदेश के तहत 31 मार्च के बाद दुकान को हाईवे से हटा दिया गया था। मोबाइल वैन के माध्यम से शराब की बिक्री हो रही थी। ग्रामीण भी लगातार शराब की दुकान का विरोध कर रहे थे। शुक्रवार को नए ठेकेदार ने पूर्वी गंगा नहर की पटरी पर काउंटर लगाकर शराब बेचना शुरू किया। इसकी भनक लगते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण शराब की दुकान के खिलाफ नहर पटरी पर एकत्र हो गए और प्रदर्शन करने लगे। ग्रामीणों ने दरी बिछाकर धरना शुरू कर दिया। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस टीम के साथ सीओ सिटी प्रकाश देवली भी वहां पहुंच गए। ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कराया। उन्होंने आश्वासन दिया कि वन विभाग से अनापति प्रमाण पत्र मिलने तक शराब कि दुकान बन्द रहेगी। ग्रामीणों ने वन प्रभागीय अधिकारी हरिद्वार को प्रार्थना पत्र देकर नहर की पटरी क्षेत्र में शराब बिक्री पर रोक लगाने की मांग की है। विरोध करने वालों में मामचंद, प्रताप सिंह, गुलाम रसूल, सोमपाल, प्रभु दयाल, ताराचंद, प्रिंस, अरविंद, मुमताज अली, विनोद, राजेन्द्र सिंह, बबलू, विकास आदि शामिल रहे। वन प्रभाग हरिद्वार के एसडीओ सन्तराम का कहना है कि रिजर्व क्षेत्र में किसी प्रकार का हस्तक्षेप नहीं होने दिया जाएगा। शराब की दुकान के सम्बंध में तत्काल जांच कराई जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें